यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 300 से अधिक चालको पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 300 से अधिक चालको पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में जिले भर में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान। सैकड़ों वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

तीन सवारी, बगैर हेलमेट, बगैर कागजात, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन पर आगामी त्योहारों के मद्देनजर दिनांक 25.08.2022 को जिले के सभी थानों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक जिला दुर्ग के सभी थाना एवं चौकी में चलाया गया। जिसमें स्वयं समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित होकर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाएं, जिसकी मॉनिटरिंग  राजपत्रित अधिकारीयों के द्वारा की गई। 
 स्वयं पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा भी दुर्ग, छावनी एवं भिलाई नगर अनुविभागों में जाकर चेक कर, जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए एवं आम जनता से अपील की गई थी बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं इसे कानून की रक्षा के साथ-साथ अपनी भी सुरक्षा कवच समझे। 
जिलेभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों के कागजात आदि जांचे गए।  नियम तोड़ने वालों के चालान कर समन शुल्क वसूला गया।  अभियान देर शाम तक जारी रहा, जिसमें बगैर हेलमेट, बगैर कागजात, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तीन सवारी व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिसमें 1000 से अधिक वाहनों के कागजात आदि जांचे गए और 300 से अधिक वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।