नकली फूड-सप्लीमेंट और शक्तिवर्धक इंजेक्शन बेचने के आरोप में 10 गिरफ्तार, लगेगा गैंगस्टर एक्ट

नकली फूड-सप्लीमेंट और शक्तिवर्धक इंजेक्शन बेचने के आरोप में 10 गिरफ्तार, लगेगा गैंगस्टर एक्ट

कभी पंचर बनाने वाला नकली फूड सप्लीमेंट बेचकर बना करोड़पति
धीमा जहर है नकली फूड सप्लीमेंट... हड्डियों और दिल के लिए खतरनाक  
मेरठ। यदि आप जिम जाते हैं, वर्कआउट करते हैं और प्रोटीन व फूड-सप्लीमेंट लेते हैं तो सावधान हो जाएं। जो फूड सप्लीमेंट आप इस्तेमाल कर रहे हैं, वे नकली हो सकते हैं। पुलिस का दावा है कि खैरनगर के जिन दुकानदारों के यहां नकली फूड-सप्लीमेंट पकड़ा गया है उनका प्रतिदिन का कारोबार 20 लाख रुपये से ज्यादा का था। 

दवा बाजार में नकली फूड-सप्लीमेंट और शक्तिवर्धक इंजेक्शन बेचने के आरोपी 10 वर्ष में ही करोड़पति बन गए। एसओजी की जांच में पता चला है कि दस वर्ष पहले इनमें से कोई साइकिल में पंचर लगाता था तो कोई मजदूरी करता था। एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि ऐसे 12 लोग चिह्नित किए गए हैं। इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी है।

मेरठ में हापुड़ रोड पर दो साल पहले नकली फूड-सप्लीमेंट बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई थी। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए दाउद का भाई तब फैक्टरी के मामले में जेल गया था। पुलिस का मानना है कि फैक्टरी बंद कर इन लोगों ने खैरनगर में धंधा शुरू कर दिया। अब ये अमेरिका, रूस, बैंकाक की कंपनियों के रैपर लगाकर 200 रुपये की लागत में नकली सप्लीमेंट तैयार कर चार से छह हजार तक में बेचते थे। इसके लिए आरोपियों ने एजेंटों का नेटवर्क भी बना रखा था। एसओजी प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि ये खेलों और भर्तियों में जाने के इच्छुक युवाओं को टारगेट बनाते थे। 
धीमा जहर है नकली फूड सप्लीमेंट... हड्डियों और दिल के लिए खतरनाक  
यदि आप जिम जाते हैं, वर्कआउट करते हैं और प्रोटीन व फूड-सप्लीमेंट लेते हैं तो सावधान हो जाएं। जो फूड सप्लीमेंट आप इस्तेमाल कर रहे हैं, वे नकली हो सकते हैं। पुलिस का दावा है कि खैरनगर के जिन दुकानदारों के यहां नकली फूड-सप्लीमेंट पकड़ा गया है उनका प्रतिदिन का कारोबार 20 लाख रुपये से ज्यादा का था। 
लिवर, किडनी और दिमाग पर भी बुरा असर 
नकली-फूड सप्लीमेंट का सेवन करना शरीर के लिए घातक है। इससे लिवर, किडनी, आंख और दिमाग पर सीधा नुकसान पहुंचता है।

 डॉ. विजय कुमार बिंद्रा, वरिष्ठ फिजिशियन