खबर का असर: भू-माफिया के अवैध कब्जे पर चला  निगम का बुल्डोजर 

करोड़ों की शासकीय भूमि कर लिया गया था कब्जा

खबर का असर: भू-माफिया के अवैध कब्जे पर चला  निगम का बुल्डोजर 

भिलाई। वार्ड 12 कोहका इंद्रावती नगर में लगभग 1.5 करोड़ की 44 डिसमिल शासकीय जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। इसे आज 25 जुलाई को नगर निगम की टीम ने तोड़ दिया। ज्ञात हो कि क्राइम डॉन ने 19 जुलाई को कोहका में करोड़ों की शासकीय भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसे संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने आज कार्रवाई की। इस कार्रवाई से वार्डवासियों में हर्ष का माहौल है। वार्डवासियों ने क्राइम डॉन सहित प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।


ज्ञात हो कि वार्ड 12 इन्द्रावती नगर कोहका में गार्डन के लिए लगभग 44 डिसमिल जमीन छोड़ी गई थी। इस पर भू माफिया द्वारा कब्जा करते हुए बाउंड्रीवाल खड़ा कर दिया गया था। वार्डवासियों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की। नगर निगम द्वारा लगभग 5 माह पहले इस अवैध कब्जा पर नोटिस चस्पा किया गया था, लेकिन  पांच माह बाद भी निगम की टीम इसे तोडऩे में हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। स्थानीय निवासी द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इससे वार्ड वासियों में आक्रोश व्याप्त है। 

युवा शक्ति संगठन के नेतृत्व में वार्डवासियों ने पुन: कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग थी। युवा शक्ति संगठन के मदन सेन ने बताया कि भिलाई नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 कोहका इंद्रावती नगर सड़क नंबर 5 में गार्डन के लिए प्रस्तावित भूमि में अज्ञात लोगों द्वारा अवैध बाउंड्री वाल निर्माण कर लिया गया था। भिलाई कोहका क्षेत्र में लगातार अवैध कब्जा होने की जानकारी कलेक्टर को संगठन द्वारा अवगत कराया गया। इंद्रावती नगर सड़क 5 बी खसरा नंबर 181 /1  जो कि इंद्रावती कॉलोनी के लगभग 4 एकड़ भूमि पर आवासी प्लाटिंग किया गया था जिसमें से गार्डन के लिए 44 डिसमिल गार्डन के लिए छोड़ा गया था। इस पर नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा गार्डन के लिए आरक्षित भूमि हेतु बोर्ड भी लगाया गया था। 
बावजूद कब्जा धारियों ने खुलेआम बोर्ड को हटाकर 44 डिसमिल पर अवैध बाउंड्री वाल का निर्माण कर दिया गया जिसकी शिकायत स्थानीय निवासियों द्वारा 21 फरवरी को पूर्व कलेक्टर को लिखित शिकायत किया गया था। जिस पर नगर पालिक निगम भिलाई जोन 1 द्वारा अज्ञात व्यक्ति के नाम से नोटिस चस्पा कर दिया गया है। विगत 5 माह बीत जाने के बाद भी उस बाउंड्री वाल नहीं हटाया गया था। इसकी शिकायत 19 जुलाई को नवनियुक्त कलेक्टर से पुन: शिकायत की गई।

  आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई
जोन 01 के जोन आयुक्त मनीष गायकवाड़ ने बताया कि अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग करने शिकायत वाले दो स्थानों पर कार्रवाई की गई।  इंद्रावती नगर में भू-माफिया द्वारा अवैध निर्माण कर गार्डन को कब्जा करने की नियत से बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर कर लिया गया था जिसे जेसीबी से तोड़कर भूमि को रिक्त कराया गया। जोन के राजस्व विभाग की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और अनाधिकृत रूप से बनाए गए बाउंड्रीवाल को जेसीबी से तोड़कर ध्वस्त किया और स्थल को कब्जा मुक्त कराया। इसके अलावा कोहका हाउसिंग बोर्ड में अवैध रूप प्लाटिंग किया जा रहा था जिस पर कार्यवाही करते हुए मुरूम से बनाए गए मार्ग संरचना को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने अधिकारी व कर्मचारियों को  कार्रवाई के निर्देशित दिए है।  

0000