सायबर सेल दुर्ग ने 3 वर्षो में किया 45 बड़े मामलों का खुलासा, 90 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सायबर सेल दुर्ग ने 3 वर्षो में किया 45 बड़े मामलों का खुलासा, 90 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दुर्ग। सायबर सेल द्वारा वर्ष 2020, 2021, 2022 में वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला दुर्ग के थाना अमलेश्वर, भिलाई नगर, छावनी, धमधा, दुर्ग, जामुल, मोहन नगर, पुलगांव, सुपेला, अण्डा, भिलाई भट्टी, बोरी, कुम्हारी, नेवई, पुरानी भिलाई, पाटन, वैशाली नगर क्षेत्र में घटित चोरी-नकबजनी के तकरीबन 58 मामलों, हत्या व हत्या के प्रयास के 07 मामलों, धोखाधड़ी के 17 मामलों, लूट के तकरीबन 65 मामलों, अपहरण के 02 मामलें, सेक्सटार्सन के 01 मामले तथा आगजनी व तोडफ़ोड़ के 01 मामलें के आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने में जिसमें प्रमुख रूप से अमलेश्वर थाना क्षेत्र में घटित खुड़मुड़ा हत्या काण्ड, पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में घटित पार्षद हत्या काण्ड, नेवई क्षेत्र में घटित फायरिंग केस, बोरी क्षेत्र में घटित सेक्सटार्सन केस, पुलगांव क्षेत्र में घटित शिवांग हत्या काण्ड, पाटन में शराब भट्टी लूट, सुपेला क्षेत्र में पारख ज्वेलर्स में घटित नकबजनी, नेवई क्षेत्र में घटित नकबजनी के 40 मामलों, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में घटित मोबाईल लूट, चैन स्नैचिंग व धोखाधड़ी के विभिन्न मामलों के खुलासे में सायबर सेल का अहम योगदान रहा। इसी प्रकार सायबर सेल के द्वारा वर्ष 2020 में 49 प्रार्थीयों का करीब 12,13,840/- रूपये, वर्ष 2021 में 32 प्रार्थीयों का करीब 17,04,954/- रूपये एवं वर्ष 2022 में 15 प्रार्थीयों का करीब 9, 21, 216 /- रूपये कुल 38,40,010/ रूपये की ठगी की रकम वापसी कराई गई है।
जिलें में शासन के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, दुर्ग अभिषेक पल्लव द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट का गठन किया गया जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू व उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री नसर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट दुर्ग द्वारा थाना नेवई, अमलेश्वर, पाटन व छावनी क्षेत्र में घटित हत्या के 06 प्रकरणों में 15 आरोपियों की गिरफ्तारी, थाना छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई, मोहन नगर, पुलगांव क्षेत्र में घटित नकबजनी के 10 प्रकरणों में 19 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी गई कीमती करीब 19,50,500/- रूपये मशरूका की बरामदगी, थाना नेवई, भिलाई नगर, भिलाई भट्टी, पाटन, अण्डा, पद्मनाभपुर क्षेत्र में घटित चोरी की 09 प्रकरणों में 28 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी गई कीमती करीब 4,95,200 /- रूपये की मशरूका की बरामदगी, थाना भिलाई भट्टी, भिलाई नगर, सुपेला, नेवई, वैशाली नगर क्षेत्र में घटित वाहन चोरी के 09 प्रकरणों में 03 आरोपियों की गिरफ्तारी व चोरी गई 14 दो पहिया वाहन कीमती करीब 13,70,000/- रूपये की बरामदगी, थाना भिलाई भट्टी, वैशाली नगर, पुरानी भिलाई, सुपेला क्षेत्र में घटित लूट के 06 प्रकरणों में 03 आरोपियों की गिरफ्तारी कर लूटी गई मशरूका कीमती करीब 5,30,000/- रूपये की बरामदगी, थाना वैशाली नगर, नेवई, मोहन नगर, सुपेला, खुर्सीपार व पुलगांव क्षेत्र में नारकोटिक्स एक्ट के 07 प्रकरणों में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी कर तकरीबन सवा किलो गांजा, 10868 नग नशीली टेबलेट व केप्सुल, 30 शीशी नशीली सिरप, 377 पुडिय़ा ब्राउन शूगर जुमला कीमती करीब 16,61,256 /- रूपये का बरामद कर जप्त करने में, थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में आम्र्स एक्ट के 01 प्रकरण में 03 आरोपियों की गिरफ्तारी कर देशी पिस्टल, मैग्जीन व कारतूस कीमती करीब 30,000/- रूपये का जप्त करने में, थाना भिलाई नगर क्षेत्र में आबकारी एक्ट के 04 प्रकरणों में 04 आरोपियों की गिरफ्तारी कर कुल 135 पौव्वा देशी शराब कीमती करीब 10,800/- रूपये का जप्त करने में, थाना खुर्सीपार, भिलाई भट्टी, भिलाई नगर क्षेत्र में घटित धोखाधड़ी के 03 प्रकरणों में 07 आरोपियों की गिरफ्तारी कर धोखाधड़ी की रकम 22,000/- रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई।
एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट दुर्ग के द्वारा टीम गठन पश्चात् अपने तकरीब 2 माह के कार्यकाल में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित हत्या, नकबजनी, साधारण चोरी, वाहन चोरी, लूट, नारकोटिक्स, आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट व धोखाधड़ी के कुल 55 प्रकरणों में 90 आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा कुल 60,69,756 /- रूपये की मशरूका बरामद कर जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई।
000