दिव्यांग जनों का सम्मान कर जरूरत की सामग्री का किया वितरण
दुर्ग। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जन समर्पण सेवा संस्था एवं जवाहर नगर महिला स्व-सहायता समूह, दुर्ग-भिलाई के सयुक्त तत्वावधान में बाल उद्यान, नेहरू नगर भिलाई में दिव्यांग जनोँ का सम्मान एवं उन्हें जरूरत की सामग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाने और उनके सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में सबसे पहले उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम में कमलेश कुमार पटेल उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग, राजकुमार गुप्ता, संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, स्व. समूह के अध्यक्ष शान्त कुमार देठे विशेष रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने कहा कि हमारे समाज में रहने वाले विकलाँग (दिव्यांग) जनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने एवं मानवीय गरिमा के साथ जीने के अधिकार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है। इस दिवस के माध्यम से सभी नागरिकों को विकलांग जनों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने एवं विकलांग जनों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करके उन्हें विभिन अधिकार प्रदान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
राजकुमार गुप्ता ने कहा कि इस दिन को मुख्य रूप से दिव्यागजनों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है.
समाज कल्याण विभाग उपसंचालक कमलेश पटेल ने कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को दिव्यांगजन अधिनियम की पूरी जानकारी दी एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में भी बताया गया
कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 150 दिव्यांग जन उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रूप से भिलाई, दुर्ग, बेमेतरा, पाटन, अर्जुन्दा, साजा, बालोद, अहिवारा, धमधा के दिव्यांग जन उपस्थित हुए।
इस अवसर पर दिव्यांग होते हुए भी पुरे देश एवं प्रदेश में दुर्ग जिले का नाम पूरे रोशन करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित भी किया गया, जिसमें अश्वन कुमार सोनवानी, देवा यादव, कु. संगीता, अनिल कुमार, ललिता ढीमर, सचिन जैन, शिबू खान, का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया
कार्यक्रम में जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा इस अलग अलग क्षेत्रो से आये हुए सभी दिव्यांग जनोँ को कम्बल वितरण किया गया, जवाहर नगर महिला स्व-सहायता समूह, दुर्ग-भिलाई द्वारा सभी दिव्यांग जनोँ को बैठाकर भोजन कराया गया.
इस आयोजन में शिशु शुक्ल, सुषमा रानी, कमरून निशा, एम. राधिका, आशीष मेश्राम, कविता वर्मा, प्रकाश कश्यप, सावित्री देवांगन, शांति निषाद, संजय सेन, अख्तर खान, रवि शर्मा, राहुल राठी, बिट्टू खान, सुजल शर्मा, जानकी कुर्रे, विपिन तिवारी, दीनदयाल भारती, कृतज्ञ शर्मा, अनमोल पांडेय, पवन अग्रवाल, दद्दू ढीमर, राजेन्द्र ताम्रकार, हरीश ढीमर, शुभम सेन, एवं सैकड़ो आम नागरिक, संस्था के सदस्य एवं दिव्यांग ज़न उपस्थित थे।