शिवनाथ नदी एनिकट में गंदगी का आलम, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
साफ सफाई के अभाव में शिवनाथ का पानी हो रहा दूषित
दुर्ग। शिवनाथ नदी एनिकट में साफ सफाई के अभाव में गंदगी का आलम है जो पानी को दूषित करने में सहायक बना हुआ है। कई दिनों से सफाई नहीं होने की वजह से चारों ओर गंदगी पसरा है।
लोगों द्वारा पूजा पाठ के सामग्रियों को नदी में डाल दिया जाता है। सफाई के अभाव गंदगी फैलते हुए अब ये नदी के पानी को भी दूषित कर रहा है। वहीं अंतिम संस्कार के बाद क्रियाकरम के सामगियों को बड़े पैमाने पर नदी में बहाया जा रहा है। इससे चारों ओर गंदगी है। साथ ही शराबियों द्वारा छोड़े गए पानी पाउच, मिक्चर पैकेट भी एनिकट के चारों ओर बिखरा पड़ा है।
शिवनाथ नदी ही शहरवासियों की प्यास बुझाती है। यहीं से आसपास के गांवों की निस्तारी भी होती है। जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी शिवनाथ नदी के संरक्षण की दिशा में काम करने की बात करते हैं पर धरातल पर कुछ नहीं किया जा रहा है। एनीकट की सफाई नहीं कराने से यहां पर कचरा और जाम हो गया है। इसपर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।