शराब का अवैध परिवहन करते राजनांदगांव का 2 तस्कर चढ़े दुर्ग पुलिस के हत्थे

शराब का अवैध परिवहन करते राजनांदगांव का 2 तस्कर चढ़े दुर्ग पुलिस के हत्थे

दुर्ग।  शराब का अवैध परिवहन करते नशे के 2 कारोबारी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तकरीबन 06 पेटी देशी शराब 170 नग देशी प्लेन एवं 98 नग देशी मशाला व घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन सीजी-08-एस-6808 जब्त किया गया है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना मोहन नगर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।

पुलिस को विशेष सूत्रों से पता चला कि दो व्यक्ति अवैध शराब प्लास्टिक के बोरी में भरकर सफेद रंग की एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी-08-एस-6808 में धमधानाका होते हुये राजनांदगॉव की ओर जा रहे है। सूचना पर टीम द्वारा धमधानाका बाईपास अण्डरब्रिज के पास नाकाबंदी किया गया। नाकाबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक सफेद रंग की एक्टिवा वाहन में 03 सफेद बोरी रख कर राजनांदगॉव की ओर जाते दिखाई देने पर घेराबंदी कर पकड गया।

जिन्होने पूछताछ में अपना नाम साजन साहू एवं लखन साहू निवासी ग्राम पदुमतरा, राजनांदगॉव का होना बताये। तथा बोरी में रखे हुये सामान के बारे मे पूछताछ करने पर बिक्री कर लाभ अर्जित करने के लिए अवैध रूप से परिवहन कर शराब ले जाना बाताये बोरी की तलाशी करने 02 सफेद बोरी के अंदर 170 नग पौव्वा देशी प्लेन मदिरा एवं 01 सफेद बोरी के अंदर 98 नग पौव्वा देशी मशाला मदिरा प्रत्येक शीशी में 180ML भरा हुआ जुमला 268 पौव्वा में 48.240 बल्क लीटर कुल कीमती 24380 रूपये का मिला जिसके संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर उक्त शराब एवं घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक सीजी-08-एस-6808 कीमती 30,000/- रूपये जुमला कीमती 54380 रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. सगीर खान, आरक्षक राकेश चौधरी, अजय गहलोत, भावेश पटेल, राकेश अन्ना एवं थाना मोहन नगर से प्र.आर. मोहन लाल साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही। 

आरोपी:- 

01. साजन साहू पिता तारण दास साहू, उम्र 26 साल, निवासी ग्राम पदुमतरा, थाना ठेलकाडीह, जिला राजनांदगॉव, (छ.ग.)
02. लखन साहू पिता रूपदास साहू, उम्र 26 साल, निवासी ग्राम पदुमतरा, थाना ठेलकाडीह, जिला राजनांदगॉव, (छ.ग.)