VIDEO भिलाई में हत्या के आरोपी ने युवक को बेहोश होने तक वेदम पिटा, वीडियो वायरल
भिलाई। भिलाई छावनी थाना क्षेत्र का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हत्या का आरोपी एक युवक को बीच चौक में डंडे से बेरहमी से पीट रहा है। उसने तब तक मारा जब तक की युवक बेहोश नहीं हो गया।
इस घटना को दो दिन बीत जाने के बाद भी छावनी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। मामला छावनी थाना अंतर्गत कैंप 1 सुभाष चौक का है। यहां दो दिन पहले 29 मार्च की देर शाम कुमार नाम का व्यक्ति डंडा लेकर कपनू नाम के युवक को बेरहमी से पीटा। अब उम्मीद यही है की वीडियो वायरल होने के बाद शायद पुलिस कोई कार्रवाई करें।