गौतम रंगारी एवं दुर्गेश साहू गिरफ्तार
अवैध शराब बिक्री के आरोपी पुलिस की गिरफत में
दुर्ग। डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं अभिषेक झा (रापुसे ) नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लगातार अवैध शराब बिक्री के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश हेतु क्षेत्र में लगातार धरपकड़ अभियान थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक श्री के. के. बाजपेयी के नेतृत्व में कार्यवाही किया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 13.07.2022 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि शमशान घाट उरला के आसपास गौतम रंगारी नामक व्यक्ति द्वारा अवैध लाभ कमाने के लिए देशी प्लेन शराब बिक्री कर रहा है। की सूचना पर हमराह स्टाफ को साथ लेकर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी गौतम रंगारी पिता महेन्द्र सिंह रंगारी उम्र 21 साल साकिन उरला अम्बेडकर नगर बुद्ध विहार के पास थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को पकड़ा गया जिसके कब्जे से कांच की शीशी मे देशी प्लेन मदिरा 36 नग पौवा प्रत्येक मे 180-180 डस् शराब भरा हुआ सील बंद कुल मात्रा 6. 480 बल्क लीटर जुमला कीमती 2880 / रू जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। इसी प्रकार मुखबीर से सूचना मिली कि धमथा नाका दुर्ग गंजमंडी रोड शेड के नीचे दुर्गेश साहू नामक व्यक्ति द्वारा अवैध लाभ कमाने के लिए देशी प्लेन शराब बिक्री कर रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ को साथ लेकर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी दुर्गेश साहू पिता महावीर साहू उम्र 21 साल साकिन विजय नगर दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग के कब्जे से कांच की शीशी में देशी प्लेन मदिरा 34 नग पौवा प्रत्येक मे 180-180 डर शराब भरा हुआ सील बंद कुल मात्रा 6.120 बल्क लीटर जुमला कीमती 2720/रू, जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया गया। दोनो आरोपियो से कुल 70 नग देशी प्लेन मदिरा कुल जुमला 12.600 बल्क लीटर, कुल जुमला रकम 5600/ रू को जप्त कर उक्त दोनो
आरोपियो को ज्युडिशियल रिमाण्ड स्वीकृत कर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक के. के. बाजपेयी एवं थानापे ट्रोलिंग स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।