रानीबोदली कैंप में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, शहीदों को किए नमन

रानीबोदली कैंप में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, शहीदों को किए नमन

बीजापुर। छत्तीसगढ़ का एक मात्र आदर्श कैंप माने जाने वाला रानीबोदली कैंप, आज पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीदों की याद में भावुक हो उठा। प्रथम वाहिनी सीएएफ की एफ कंपनी, जिसके प्रभारी घनश्याम सिंह हैं, ने कैंप परिसर में बने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया।  

सुबह जवानों ने स्मारक को सलामी दी और कंपनी कमांडर घनश्याम सिंह के नेतृत्व में वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहीद जवानों के परिजन, गांव के सरपंच, उप सरपंच और सम्मानित नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शहीदों को नमन किया और उनके बलिदान को याद किया।  

कार्यक्रम के दौरान कंपनी के जवानों ने शहीद परिवारों और ग्रामीणों को सम्मानपूर्वक भोजन कराया और स्मृति दिवस को सादगी और सम्मान के साथ मनाया।  गौरतलब है कि रानीबोदली वही ऐतिहासिक स्थल है, जहां 15 मार्च 2007 की रात करीब तीन हजार नक्सलियों ने सोए हुए जवानों पर पेट्रोल बम और ग्रेनेड से हमला कर दिया था। इस हमले में बहादुरी से लड़ते हुए 55 जवान शहीद हो गए थे, जिनमें इस गांव के भी 6 जवान शामिल थे।  आज, उन्हीं वीर सपूतों की याद में पूरा कैंप शहीदों के सम्मान में सिर झुकाए खड़ा रहा।