क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, एक आरोपी कोयम्बटूर से गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, एक आरोपी कोयम्बटूर से गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

रायपुर। करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य ईमरान बाशा एम. को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रूपेश कुमार सोनकर ने थाना पुरानीबस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भाठागांव पुरानीबस्ती रायपुर में रहता हूं। प्रार्थी को नवम्बर 2021 में उसके परिचित ने क्रिनप्टों करेंसी(क्रिप्टो करेंसी) कम्पनी के संबंध में जानाकरी दिया था। जिस पर जनवरी 2022 में कम्पनी के एम.डी. बाबू, सी.एम.डी इमरान खान, मैनेजमेंट टीम सदस्य जाॅनसन तथा एजेंट काजामिथीन मुनीराज द्वारा रायपुर में सेमीनार आयोजित किया गया जिसमें इस कंपनी में निवेश करने पर निवेश की रकम 300 दिनों मेें तीन गुना करने का प्रलोभन दिया गया था। प्रार्थी तथा उसके साथियों द्वारा झांसे में आकर उनके बताये ट्रोन कनेक्ट एवं क्रिप्टो हेसपे कम्पनी पर निवेश करने के लिये कम्पनी के एम.डी. बाबू, सी.एम.डी इमरान खान, मैनेजमेंट टीम सदस्य जाॅनसन तथा एजेंट काजामिथीन मुनीराज सहित अन्य एजेंटों के बैंक खाताओं एवं फोन पें नम्बरों में अलग-अलग तिथियों में कुल 13,13,000/- रूपये स्थानांतरित किया। कुछ दिनों पश्चात् रकम के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी को गोल मोल जवाब देकर लगातार घुमाया जा रहा था। इस प्रकार उक्त कम्पनी के एम.डी, टीम मैनेजमेंट एवं एजेंटों द्वारा प्रार्थी तथा उसके साथियों से कुल 13,13,000/- रूपये प्राप्त कर ठगी किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 16/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। लाखों रूपये की ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चैधरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी पुरानीबस्ती तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके साथियों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। प्रार्थी तथा उसके साथियों द्वारा जिन बैंक खाताओं तथा फोन पे नम्बरों में रकम स्थानांतरण किये गये थे उनके भी संबंध में जानकारी एकत्र करने के साथ ही प्रार्थी तथा उक्त कंपनी के एम.डी एवं एजेंटों द्वारा जिन मोबाईल फोन नम्बरों से बात की गई थी उनका तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों को लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी ईमरान बाशा एम. को तमिलनाडू कोयम्बटूर में लोकेट किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानीबस्ती पुलिस की 05 सदस्यीय टीम को तमिलनाडू रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तमिलनाडू पहुंच कर कैम्प कर लगातार आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी ईमरान बाशा एम. को कोयम्बटूर तमिलनाडू से गिरफ्तार किया गया। छताछ में आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी तथा उसके साथियों के साथ ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा क्रिनप्टो करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) कंपनी के नाम से देश भर में लोगों को रकम 300 दिनों में तीन गुना करने का प्रलोभन देकर लोगो से करोड़ों रूपये की ठगी करना भी बताया गया है। आरोपी ईमरान बाशा एम. को गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहें है।

गिरफ्तार आरोपी- इमरान बाशा पिता एस.आर. मलिक उम्र 34 साल निवासी 27ए मरूथईयम नगर सेंट थाॅमस स्कूल के पास थाना साईंबाबा काॅलोनी कोयम्बटूर सिटी जिला कोयम्बटूर तमिलनाडू।