हाऊसिंग बोर्ड कालीबाड़ी में सिंदूर खेला, मां दुर्गा से सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना

भिलाई। हाऊसिंग बोर्ड कालीबाड़ी में दुर्गोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को विजया दशमी के अवसर पर परंपरागत सिंदूर खेला का आयोजन हुआ। महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर मां दुर्गा से सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना की। सिंदूर खेला के बाद शाम को गाजे-बाजे और ढाक की थाप के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान पूरे परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन में शामिल हुए और माता रानी को भावभीनी विदाई दी। श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की कि अगले वर्ष मां दुर्गा पुनः आशीर्वाद देने पधारें।