गणेश विसर्जन के दौरान जमकर मारपीट, 2 अलग अलग घटनाओ में 4 के खिलाफ मामला दर्ज

गणेश विसर्जन के दौरान जमकर मारपीट, 2 अलग अलग घटनाओ में 4 के खिलाफ मामला दर्ज

भिलाई। गणेश उत्सव में विसर्जन और भंडारा के दौरान दो अलग अलग घटनाओं में निगम के सफाई कर्मी और एक दुकानदार से जबरन शराब के लिए रूपये मांगने को लेकर जमकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इसमें 4 आरोपियों विक्की, अजय, पप्पू और उसके साथी के खिलाफ भिलाई नगर पुलिस ने धारा 294, 323, 327, 34, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुआंबान्धा बस्ती बंगरंग चौक निवासी नगर निगम दुर्ग में सफाई कर्मी आशीष सिंह (20 वर्ष) शाम 5:30 बजे गणेश विसर्जन देखने रुआंबान्धा तलाब गया था, इसी दौरान मोहल्ले का लड़का पप्पू उर्फ अजय गंडरा एवं उनके दोस्त भी आ गए और उससे शराब पीने के लिए जबरदस्ती पैसे मांगने लगे। आशीष ने जब अभी पैसा नहीं है कहा तो पप्पू उर्फ अजय एवं उनके दोस्त दोनों उसे गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। आशीष के गाल में चोट आई है। विसर्जन में आए लोगो के बीचबचाव में आते देख दोनो आरोपी भाग गए। दूसरी घटना में शास्त्री नगर सुपेला निवासी धनंजय साव (20 वर्ष) सड़क किनारे चश्मा का दुकान लगाता है। वह एक्टिवा से अपने दोस्त शुभम वर्मा एवं शिव वर्मा के साथ गणेश पर्व मे भंडारा खाने सेक्टर 6 आया था। तेलुगू मार्केट में इनका दोस्त बन्टी रहता है, उससे किराना दुकान के पास बात करते धनंजय खड़ा था तभी शाम साढे़ 5 बजे तेलुगू मोहल्ले में रहने वाले लड़के विक्की एवं अजय नशे में वहां पहुंचे और शराब पीने के लिये जबरन रूपये मांगने लगे। धनंजय के मना करने पर वो हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। शुभम एवं शिव वर्मा बीच बचाव करने लगे तो उन्हें कटर दिखा रोक दिया। धनंजय का मोबाईल भी पटक दिए। मारपीट से उसे सिर के पीछे, पीठ, हाथ में चोट आई है। दोनों मारपीट कर मौके से भाग निकले।