सड़क निर्माण में चोरी के मुरुम से किया जा रहा था उपयोग, मौके पर पहुंच खनिज विभाग ने चैन माउंटेन को किया जब्त

सड़क निर्माण में चोरी के मुरुम से किया जा रहा था उपयोग, मौके पर पहुंच खनिज विभाग ने चैन माउंटेन  को किया जब्त

बालोद- क्षेत्र में अवैध मुरुम खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय राज मार्ग 930 सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार द्वारा शासन प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर दो एकड़ निजी जमीन पर विगत 15 दिनों से मुरूम का अवैध खनन तेजी से किया जा रहा हैं। शनिवार को बालोद ब्लाक के ग्राम दैहान में स्थित निजी जमीन पर अवैध रूप से चल रहे मुरुम खनन को लेकर भूमि स्वामी ने तहसीलदार को शिकायत किया जिसके बाद तहसीलदार की निर्देश पर खनिज निरक्षक शंशाक सोनी व पटवारी मोके पर पहुचकर चैन माउंटेन को जब्त कर सील कर दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर बालोद तहसीलदार परमेश्वर मंडावी के निर्देश पर खनिज विभाग निरक्षक शंशाक सोनी व तरौद पटवारी ने ग्राम दैहान में अचानक दबिश दी। इस दौरान राष्ट्रीय राज्य मार्ग 930 सड़क निर्माण के लिए मुरूम खनन व परिवहन में चैन माउंटेन और हाईवा लगे थे। मौका स्थल पर पहुंचकर खनिज निरक्षक ने जांच की और किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं होने के कारण जब्ती की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के पटवारी व कोटवार भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि जिस समय खनिज निरक्षक जांच को पहुंचे उससे पहले वहां आधा दर्जन हाईवा खड़े थे, लेकिन

कुछ ही देर में हाईवा वहां से गायब हो गए। इसे लेकर क्षेत्र में चर्चा है कि तहसीलदार के पहुंचने के पहले ही संभवत खनन में लगे लोगों को जानकारी मिल गई थी।

15 दिनों से हो रही खुदाई

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर शनिवार को खनिज निरक्षक ने जब्ती की कार्रवाई की वहां पर लगभग 15 दिनों से मुरूम की अवैध खुदाई की जा रही थी। यह मुरूम राष्ट्रीय राज्य मार्ग 930 सड़क निर्माण के लिए की जा रही थी । इस कार्रवाई से क्षेत्र के मुरूम खनन माफिया में हड़कंप है बताया जाता है कि क्षेत्र में मुरूम माफिया इस कदर सक्रिय हैं कि दिन में तो खनन करते ही हैं रात में चैन माउंटेन की रोशनी में भी खनन करते हैं। क्षेत्र में इस तरह अनेक हाईवा रात में भी दौड़ते हुए नजर आ जाएंगे।

कुछ ही देर में हाईवा वहां से गायब हो गए। इसे लेकर क्षेत्र में चर्चा है कि तहसीलदार के पहुंचने के पहले ही संभवत खनन में लगे लोगों को जानकारी मिल गई थी।

15 दिनों से हो रही खुदाई

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर शनिवार को खनिज निरक्षक ने जब्ती की कार्रवाई की वहां पर लगभग 15 दिनों से मुरूम की अवैध खुदाई की जा रही थी। यह मुरूम राष्ट्रीय राज्य मार्ग 930 सड़क निर्माण के लिए की जा रही थी । इस कार्रवाई से क्षेत्र के मुरूम खनन माफिया में हड़कंप है बताया जाता है कि क्षेत्र में मुरूम माफिया इस कदर सक्रिय हैं कि दिन में तो खनन करते ही हैं रात में चैन माउंटेन की रोशनी में भी खनन करते हैं। क्षेत्र में इस तरह अनेक हाईवा रात में भी दौड़ते हुए नजर आ जाएंगे।