केस सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग

केस सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग

रायपुर। निलंबित एडीजी जीपी सिंह के बाद पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने और पत्नी के खिलाफ चल रही जांच को सीबीआई को ट्रांसफर करने का आग्रह किया है। प्रकरण पर चीफ जस्टिस की बैंच में सुनवाई होगी। पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह, और उनकी पत्नी यास्मिन सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू- एसीबी में आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज है। प्रकरण की जांच चल रही है। पूर्व प्रमुख सचिव दंपत्ति दो बार ईओडब्ल्यू-एसीबी में बयान भी दर्ज करा चुके हैं। इन सबके बीच वो सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। पूर्व प्रमुख सचिव, और उनकी पत्नी ने अपने खिलाफ जांच को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की है। चीफ जस्टिस डी वाय चंद्रचुड़ की पीठ में प्रकरण की सुनवाई आज ही होगी। उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति, और उगाही के केस में फंसे जीपी सिंह भी अपने खिलाफ चल रहे प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए थे। कोर्ट ने जीपी सिंह के केस में सीबीआई, राज्य सरकार और केंद्र से 8 हफ्ते में जवाब मांगा है।