शांति नगर के दशहरा मैदान में छिपाकर रखे थे चोरी की मोबाइल, मोबाइल छिनकर भागने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में
वैशाली नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिलाई। वैशाली नगर थाना पुलिस ने मोबाइल छिनकर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शांति नगर के दशहरा मैदान में चोरी की मोबाइल छिपकर रखे थे। इस मामले में एक आरोपी फरार है। आरोपी के कब्जे से 03 नग मोबाईल एवं एक मोटर सायकल बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी तेजप्रकाश साहू पिता दिलीप कुमार साहू उम्र 20 वर्ष निवासी अम्बेडकर चौक नहर पारा ने दिनांक 04.05.2025 को थाना वैशाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.04.2025 को रात्रि 8.30 बजे अपने घर से निकल कर न्यूट पेपर वाले मनोज रत्नाकर के पास शांति नगर पालीवाल होटल के पास जा रहा था। वो विवो वाय-20 मोबाईल से बात करते हुये जा रहा था कि पालीवाल के एक दुकान के आगे पीछे से मोटर सायकल क्रमांक सीजी-07 सीजी 9157 से दो अज्ञात लोग प्रार्थी के हाथ से मोबाईल छिन कर भाग गया। रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप. क्र.-114/2025 धारा 304, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना के आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम लगाया गया । सूचना मिली कि शांति नगर दशहरा मैदान के पास एक व्यक्ति मोबाईल बेचने के फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुॅचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम लव कुमार चौबे बताया। आरोपी लव कुमार चौबे ने अपने दोस्त मोहन साहू के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया ।आरोपी लव कुमार चौबे ने बताया कि दिनांक 06.04.2025 को रात्रि में ही एक मोबाईल ओप्पो कंपनी को अवंति विहार चौक में एक व्यक्ति से तथा एक आईटेल मोबाईल कुरूद रोड़ में एक व्यक्ति से झपटमारी कर भागना बताया । आरोपी के निशानदेही पर शांति नगर दशहरा मैदान में छुपाकर रखे 03 नग मोबाईल एवं एक मोटर सायकल हीरो स्ट्रीम क्र0-सीजी-07 सीटी 9157 को विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी को दिनांक 05.05.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा फरार आरोपी की पता तलाश जारी है।
आरोपी-
लव कुमार चौबे उम्र 21 वर्ष आर्य नगर हाउसिंग बोर्ड काली मंदिर के पास भिलाई