विचाराधीन कैदी की जेल में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान

विचाराधीन कैदी की जेल में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान

महासमुंद। जिले के जेल में विचाराधीन बंदी की मौत हो गई जिससे  जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मृत कैदी को हत्या के आरोप में 12 अगस्त को जेल लाया गया था. उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 103 और 3(5) बी एन एस के तहत बंदी बनाया गया था, जिसकी आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जेल प्रशासन ने मृतक के शव को पीएम के लिए रायपुर भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।

जेल प्रशासन के मुताबिक कैदी नीरज भोई (25 वर्ष) नशे का आदी था।जेल में नशे की आपूर्ति नहीं मिलने पर वह कई अन्य बंदियों को दांत से काट चुका था. इसके चलते उसे हथकड़ी में रखा गया था. 14 अगस्त की रात नीरज अचानक अचेत हो गया.

उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां चिकित्सकों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर पर हाथ और पैरों पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं. जिससे उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत को लेकर पुलिस और जेल प्रशासन ने मृतक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए रायपुर भेज दिया है।