भिलाई में किराना व्यापारी से हुए 3 लाख रुपए लूट का खुलासा, ड्रायवर निकला मास्टर माइंड, 4 गिरफ्तार

नगदी 1 लाख 58 हजार 300 रुपए सहित एक्टिवा स्कूटर व तीन मोबाइल जब्त

भिलाई में किराना व्यापारी से हुए 3 लाख रुपए लूट का खुलासा, ड्रायवर निकला मास्टर माइंड, 4 गिरफ्तार

भिलाई। किराना व्यापारी से हुए 3 लाख रुपए की लूट के मामले में खुर्सीपार पुलिस ने ड्रायवर सहित चार लोगों को पकडऩे में सफलता पाई है। 
ज्ञात हो कि कुबेर नारायण अग्रवाल  उम्र 47 साल निवासी पंडित दीनदयालपुरम खुर्सीपार ने शिकायत दर्ज कराया कि उनका किराना सामान का होलसेल का दुकान है। 21 सितंबर रात्रि को घर के सामने मेरे पिताजी के साथ अज्ञात लडको ने तीन लाख रूपये को छीनाझपटी किये है। मेरे पिताजी शिव कुमार अग्रवाल रोज किराना दुकान में बैठते है और उन्हे कुछ भी दिखाई नही देता है किराना दुकान के उपर मेरा कार्यालय है। मेरा ड्राईवर कुलेश्वर प्रसाद दिसंबर 2020 से गाड़ी चला रहा है, ड्राईवर प्रतिदिन पिताजी को गाड़ी में सुबह करीबन  9 बजे घर से दुकान ले जाता है और वापस करीबन रात  9 बजे दुकान से घर लेकर आते है 21 सितंबर को रात्रि करीबन 09.10 बजे घर में खाना खा रहा था उसी समय घर के बाहर बचाव बचाव चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर निकलकर देखा तो मेरे पिता कार के पास बेहोश हालत में पड़ा हुआ था। मैं और मेरा ड्राईवर कुलेश्वर प्रसाद दोनो मिलकर पिताजी को ईलाज हेतु गाडी में लेटाकर गंगोत्री अस्पताल दुर्ग लेकर गये। www.crimedon.com मैंने अपने ड्राईवर से पूछा क्या हुआ है कैसे हुआ है तब मेरा ड्राईवर ने बताया करीबन रात्रि 9 बजे दुकान बंद करके वापस आकर घर के सामने गाड़ी को खड़ी किया और बेल बजाकर मालिक को गाडी से लेकर घर की ओर जा रहे थे। करीबन रात्रि 09.05 बजे  मालिक शिव कुमार अग्रवाल के साथ घर के सामने पहुंचे। गली की लाईट बंद था शिव कुमार अग्रवाल अपने हाथ में रखे काले रंग का बैग में खरीदी बिक्री का पैसा रहा हुआ था। www.crimedon.com उसी समय तीन अज्ञात लडके आये उनमें से एक लडका गाडी के पास खडा हुआ था और दो लडके  मालिक के बांये हाथ में रखे काले रंग कि बैग को छीनने का प्रयास किये तो मैंने मालिक को बचाने का कोशिश कर बचाव बचाव कहकर चिल्लाया। एक लडका मालिक को डरा धमकाकर धक्का देकर जमीन मे गिरा कर बैग को छिनकर अन्य दो लडको के साथ वहां से दौडते हुए भाग गये। धक्का देने से शिव कुमार अग्रवाल के नाक , बांया कंधा में चोट लगा है । छीनाझपटी करने वाले एक लडके की उम्र करीबन 25-30 वर्ष लोवर और टी-शर्ट पहना हुआ था अन्य दो लडके की उम्र करीबन 20-25 वर्ष के बीच है।उनमे से एक लडका नीला फुल शर्ट एवं नीला जींस और दुसरा लडका काले कलर का फुल शर्ट पहने हुए थे बताया।  मैंने पिताजी से पूछा कि बैग को कैसे छीन लिये बैग मे कितना पैसा और क्या क्या सामान था तब मेरे पिताजी ने बताया कोई अज्ञात लडके डरा धमकाकर जमीन मे गिरा कर बैग मे रखा नगदी रकम 3,00,000 रूपये एवं चाबी को छीनकर भाग गया बताया।

ऐसे पकड़े गए आरोपी
खुर्सीपार पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करने के बाद तत्काली इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में आरोपियों के तलाश के लिए एक टीम गठित की गई। उप निरीक्षक सतीश साहू के नेतृत्व में आरक्षक विवेक कुमार पोद्दार, दीपक सिंह, हर्ष देवांगन, सुभाष यादव, हेमंतु साहू, पंकज सिंह, अमन शर्मा को घटना स्थल के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज में प्रार्थी के कार क्रमांक सीजी 07 बीएफ 7886 को एक एक्टिवा द्वारा पीछा करते हुए देखा गया।  सीसीटीवी के फुटेज से मिले हुलिये के आधार पर एक आरोपी टूटू उर्फ रोहित निवासी केएलसी खुर्सीपार का पता चला लेकिन वह न तो घर में था और न ही क्षेत्र में। www.crimedon.com इसी प्रकार अमन खान निवासी पंजाबी मोहल्ला न्यू खुर्सीपार की जानकारी मिली। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा से आरोपियों के मोबाइल लोकेशन, टावर लोकेशन को ट्रेस करते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया।  बताया जाता है कि अमन खान के पिता अहमद खान प्रार्थी के घर पहले वाहन चालक का काम किया करता था। उसे लापरवाही एवं  पैसों की हिराफेरी के आरोप में काम से निकाल दिया गया था। आरोपी ड्रायवर अहमद खान द्वारा घअना के तीन दिन पूर्व रात्रि अपने घर पंजाबी मोहल्ला न्यू खुर्सीपार में टूटू उर्फ रोहित और अमन खान, दध्यराज को बुलाया और बोला कि प्रार्थी का रोज का गल्ला लाख दो लाख रुपए का रहता है और उनका आंख कमजोर होने के कारण दिखता भी कम है। मुझे पहचान लेगा, तूम लोग लूट को अंजाम दो। पुलिस ने अहमद खान को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया। www.crimedon.com आरोपियों से लूट के 3 लाख रुपए में से 1 लाख 58 हजार 300 रुपए सहित एक एक्टिवा व तीन मोबाइल जब्त किया गया है। बाकी के  पैसों को आरोपियों द्वारा खानपान में लूटा दिया गया।

पकड़े गए आरोपी
1. अहमद खान पिता हनीफ खान उम्र 48 वर्ष
2. अमन खान पिता अहमद खान उम्र 19 वर्ष, निवासी पंजाबी मोहल्ला न्यू खुर्सीपार
3.दध्यराज पिता मनघन यादव उम्र 19 वर्ष निवासी सड़क 26, केनरा बैंक के पास, स्मृतिनगर
4. रोहित पासवान पिता विनोद पासवान उम्र 19 वर्ष निवासी केएलसी जोन-2 खुर्सीपार