संस्कृत भाषा का विकास आवश्यक-ताम्रकार

धमधा। संस्कृत भाषा बेहद महत्वपूर्ण है रामायण, महाभारत, वेद उपनिषद में संस्कृत भाषा का प्रयोग किया गया है। संस्कृत भाषा लुप्त ना हो इस पर सबको मिलकर कार्य करना है। संस्कृत सप्ताह के अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कसार ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि व्यवस्थापक डॉक्टर दिनेश साहू का प्रयास ही इस विद्यालय को इस मुकाम तक पहुंचने में सफल हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप ताम्रकार व तीन दर्शन मंदिर के व्यवस्थापक कल्याण सिंह चौहान विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का सम्मान बढ़ाया छात्राओं के नृत्य ने सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिए गए व्यवस्थापक डॉक्टर दिनेश साहू ने कहा कि अतिथि देवता के समान होते हैं संस्कृत विद्यालय में संस्कार को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। इस कारण इसका पालन सदैव होता रहेगा। संस्कृत सप्ताह नगर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया था जिनका सराहनीय सहयोग मिल रहा है। रविवार को समापन दिवस के अवसर पर संस्कृत विद्यालय से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करेगी।