दुर्ग पुलिस ने सीरियल शादीबाज को पकड़ा: चार महिलाओं से शादी, 32 लाख ठगे, गुजरात से गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस ने सीरियल शादीबाज को पकड़ा: चार महिलाओं से शादी, 32 लाख ठगे, गुजरात से गिरफ्तार

दुर्ग. मोहन नगर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो खुद को अविवाहित बताकर महिलाओं से शादी करता था और फिर उनसे लाखों रुपये लेकर गायब हो जाता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी बीरेन्द्र कुमार सोलंकी, उम्र 54, अब तक तीन शादियां कर चुका है। उसने चौथी महिला को भी अपने झांसे में लिया और करीब 32 लाख रुपये ठग लिए।

पत्नी ने रिपोर्ट में बताया कि सोलंकी ने अपना असली परिचय छुपाकर फरवरी 2022 में उससे शादी की। इसके बाद जरूरी खर्च का बहाना बनाकर पहले 2 लाख और फिर जनवरी 2024 में 6 लाख रुपये नकद लिए। दोनों रकम उसने बैंक से लोन लेकर दी थीं, जिसकी किस्तें वह अभी भी भर रही है। यही नहीं, आरोपी ने उसके गहने गिरवी रखवाकर 1 लाख 30 हजार का गोल्ड लोन भी लिया।

पीड़िता ने बताया कि 2021 से 2024 के बीच आरोपी ने गूगल पे, बैंक ट्रांसफर और नकद मिलाकर करीब 18 लाख रुपये लिए। दुर्ग आने पर वह हर बार कुछ न कुछ पैसा ले जाता था, जो लगभग 5 लाख रुपये बनता है। 2024 में वह उसके घर से 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि सोलंकी शादी करने के लिए अखबारों में झूठे विज्ञापन देता था। पकड़ से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। आखिरकार मोहन नगर पुलिस ने उसे गुजरात के भुज इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

आरोपी का नाम

बीरेन्द्र कुमार सोलंकी, पिता चमन सिंह सोलंकी, उम्र 54, निवासी माधापारा कच्छ, थाना भुज (गुजरात)।

किस मामला

अपराध क्रमांक 343/2025

धारा 85, 318(4) बीएनएस