भिलाई में पदस्थ महिला पुलिस अधिकारी से क्रेडिट कार्ड के नाम पर 2 लाख की ठगी

भिलाई में पदस्थ महिला पुलिस अधिकारी से क्रेडिट कार्ड के नाम पर 2 लाख की ठगी

दुर्ग। आरपीएफ थाना भिलाई में पदस्थ महिला एएसआई अप्पम नरसम्मा ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। एएसआई को ठगी का पता तब चला जब बैंक ने क्रेडिट कार्ड से निकालने गए पैसा जमा करने के लिए संपर्क किया। ठगी के 7 महीने बाद दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है। एएसआई निवासी साईं नगर उरला ने पुलिस को बताया कि गुरुद्वारा रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में उसका खाता है। मार्च 2022 बैंक कर्मचारियों ने उससे संपर्क किया।

बैंक कर्मियों ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए उससे क्रेडिट कार्ड बनवाने पर जोर दिया। बैंक में काम करने वाली रश्मि अहिवार, खुशबू और एक चक्रधारी नाम का युवक आए थे। तीनों ने मोबाइल पर ही क्रेडिट कार्ड बनाने की पूरी फार्मेलिटी पूरी कर ली। करीब 20 दिन बाद घर पर क्रेडिट कार्ड आ गया।

कार्ड जून महीने तक लिफाफे में ही बंद था। जून महीने में बैंक से फोन आया कि उसके क्रेडिट कार्ड से 2.28 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि क्रेडिट कार्ड के जरिए मोबीक्विक नाम से एप्लीकेशन का उपयोग करके पैसे निकाले गए हैं। इसके बाद उसने बैंक में शिकायत की।