सैकड़ों लोगों की मुराद हुई पूरी, सरोज पांडेय ने बांटे कृत्रिम अंगों सहित आवश्यक वस्तुएं
दुर्ग। आज 29 सितंबर गुरुवार को राज्यसभा सांसद आदरणीय दीदी सुश्री सरोज पाण्डेय के अथक प्रयास से प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी के इच्छा अनरूप दिव्यांगनो के लिए सामग्री जल परिसर में दिव्यांगों व वृद्धजनों के बेहतर स्वास्थ्य व आवश्यकतानुसार उपरकरणो का वितरण किया गया l राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय की पहल पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत दुर्ग मे जो 1-2 सितम्बर को एक दिवसीय चिकित्सा परीक्षण व पंजीयन शिविर आयोजित किया गया था उससे पंजीकृत लाभार्थियों को उनकी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को सामग्री नि:शुल्क वितरण किया गया l वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने वहां पर उपस्थिति दी और अपनी ज़रूरत का उपकरण सुश्री सरोज पाण्डेय जी के द्वारा प्राप्त किया l जिसमें वील चेयर , ई साइकल , बैटरी रिक्शा, हाथ रिक्शा , मोबाइल , टैब्लेट , श्रवण यंत्र , कृत्रिम अंग , वितरित किए गये । सुश्री सरोज पांडे जी ने व कार्यकर्ताओं ने वहां पर आए हुए दिव्यांगजन व बुजुर्गों का ख्याल रखा और व्यवस्था बनाने में लगे l सभी को उनकी जरूरत की चीजें मिले यही सब की भावना थी जो कि सभी को मिलीं l इस तरह का बड़ा आयोजन से वृहद स्तर पर सैकड़ों लोगों कि मुराद पूरी हुई l सभी ने सांसद सरोज पांडे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।