ट्रक हेल्पर को कार से कुचलने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार 

ट्रक हेल्पर को कार से कुचलने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार 

भिलाई। ट्रक हेल्पर को अपनी कार से जानबूझकर कुचलने वाले 2 आरोपी को धमधा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

उल्लेखनीय है कि प्रार्थी बलकार सिंह पिता अवतार सिह उम्र 48 साल निवासी टेकराम बुढडाजी नगर कामठी रोड थाना पांचपौली जिला नागपुर महाराष्ट्र ने थाना आकर रिर्पोट लिखाया कि दिनांक 15.03.2024 को रात करीबन 10.30 बजे अपने ट्रक क्रमांक MH 40 बी एल 5734 मे सरिया भरकर बिलासपुर सिमगा बेमेतरा होते हुये आ रहे थे.

तभी ठेलका ढाबा से पहले अचानक एक बोलेरो वाहन क्रमांक CG  07 ए टी 3002 का चालक एंव अन्य बैठा हुआ था जो प्रार्थी के ट्रक की ओर आ रही थी तभी प्रार्थी अपने ट्रक को रोक दिया फिर भी बोलेरो वाहन द्वारा टक्कर मार दिया तब इसके हेल्पर टीढी उर्फ गणेश दुबे ट्रक से उतरकर चिल्लाते हुये बोला कि हमारे गाड़ी को क्यो ठोकर मार दिये।

तब बोलेरो वाहन के चालक द्वारा अपनी बोलेरो को पीछे लेकर जानबूझकर हत्या करने की नियत से सामने से जोरदार टक्कर मारकर टीढी उर्फ गणेश दुबे के उपर बोलेरो को चढ़ा दिया जिससे टीढी उर्फ गणेश गिर गया और  मौके पर ही मृत्यु हो गई. रिपोर्ट पर थाना धमधा में वाहन बोलेरो क्रमांक सी जी 07 ए टी 3002 का चालक एवं अन्य के खिलाफ  धारा 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर, अभिषेक झा व उप पुलिस अधीक्षक (बालक विरूद्ध अपराध) संजय पुंढीर दुर्ग के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। 

पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी ठेलका ढाबा में बैठे हुये है. आरोपियों  विवेक कुमार जंघेल उर्फ विक्की पिता द्वारिका राम जंघेल उम्र 23 साल पता ग्राम ढाप जिला बेमेतरा और जंशंवत जघेल पिता पुरन लाल जंघेल उम्र 18 साल पता ढाप जिला बेमेतरा को घेराबंदी कर धरदबोचा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिह, थाना नंदिनी नगर निरीक्षक राजेश साहू, सउनि नरेन्द्र सिह राजपूत, प्र०आर० अनुपम शर्मा , आर. विमल साहू, आर. आलोक जैना, आर. रामसिंग पैकरा, आर. दिनेश डहरीया, आर. प्रशांत साहू की सराहनीय भूमिका रही।