उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने किया अधिवक्ताओं का सम्मान

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने किया अधिवक्ताओं का सम्मान

दुर्ग. जिला अधिवक्ता व के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 7 मार्च शाम 5 बजे से सम्मान समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ अधिवक्ता मोनिका सिंह ग्रुप के स्वागत गीत से हुआ पश्चात सरस्वती वंदना अधिवक्ता गायत्री उपाध्याय व साथी द्वारा की गई व सामुहिक राष्ट्रगान अतिथि स्वागत पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ किया गया.

संघ के मीडिया प्रभारी दानिश परवेज़ से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संघ की 5 सबसे वरिष्ठ अधिवक्ता का  सम्मान किया गया व उसके बाद सभी महिला अधिवक्ताओ का सम्मान संघ के पदाधिकारियों ने किया, जिन 5 वरिष्ठ महिला अधिवक्ता का सम्मान किया गया उनमें दुर्ग कोर्ट में लगातार प्रैक्टिस कर रही वरिष्ठ महिला अधिवक्ता सरस्वती गुप्ता, वर्ष 1979 से ,मीना साहू 1982 से, मणिकर्णिका शर्मा 1983 से, अनुराधा अग्रवाल 1986 से, निशाद गुल 1986 से वकालत कर रही है.

कार्यक्रम के पूर्व संघ की महिला अधिवक्ताओ ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी जिसमे एम.केदारेश्वरी ने डांस,गायत्री उपाध्याय व साथी ने नुक्कड़ नाटक,पुष्पा मैरिज द्वारा शास्त्रीय नृत्य,अनामिका गुहा राय द्वारा गीत,मोनिका सिंह व साथी द्वारा राधा कृष्ण नृत्य,ऋतु मानिकपुरी द्वारा अरपा पैरी गीत, रेणु शुक्ला द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस मुख्यअतिथि रमेश सिन्हा ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहली बार महिला दिवस के अवसर पर इतनी बड़ी संख्या में महिला अधिवक्ताओ को देखकर मन मे उत्साह है. उन्होंने कहा कि जब नीता जैन ने मुझे इस कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था और बताया कि दुर्ग कि जिला कलेक्टर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश व संघ की अध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख पदों पर महिला पदासीन है तो इन सभी महिलाओं के सम्मान में मैंने इस कार्यक्रम में आने की सहमति दी थी,कार्यक्रम को संघ की अध्यक्ष नीता जैन ने संबोधित करते हुए महिला दिवस की शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीता यादव, प्रधान कुटुंब न्यायधीश सिराजुद्दीन कुरैशी,विशेष न्यायाधीश शैलेश तिवारी, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला सहित अन्य का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम के अंत मे अधिवक्ता संघ की ओर से माननीय चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा जी को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष नीता जैन, संचालन सचिव रविशंकर सिंह व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशान्त जोशी ने किया. कार्यक्रम में महिला उपाध्यक्ष उमा भारती साहू, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव राकेश कुमार यादव, सांस्क्रतिक एवं क्रीड़ा सचिव रविशंकर मानिकपुरी, ग्रंथालय सचिव बजरंग श्रीवास्तव, सदस्य नितेश साहू, विक्रम पारख, रविश कुमार राजपूत, अजय शर्मा, पंडित अजय मिश्रा व महिला सदस्य दमयन्ती चन्द्राकर लोक अभियोजक बालमुकुंद चन्द्राकर, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोहर खड़के,उप संचालक लोक अभियोजक अनुरेखा सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता ताराचंद शर्मा, गिरिजा शंकर सिंह,के.एल.तिवारी, गिरीश चंद शर्मा, रमेश शर्मा, शिवशंकर सिंह, विक्रम गंगाधर तामस्कर,राजकुमार तिवारी, संतोष वर्मा, आशीष तिवारी, डॉ.नागेंद्र शर्मा, दिनेश वर्मा, सोहन लाल चंद्पक्षी, मनोज मिश्रा, अशोक सिन्हा, किशोर यादव, मो.रसीद, योगेश अवस्थी, ऋषिकान्त तिवारी, रजनीश श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता सहित सभी न्यायधीश व बड़ी संख्या मेंअधिवक्तागण उपस्थित थे।