ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी से गाली गलौज कर वर्दी फाड़ने वाले भिलाई के 2 ट्रांसपोर्टर के खिलाफ अपराध दर्ज
दुर्ग। रिश्वत मामले में लाइन अटैच एएसआई नारदलाल टांडेकर उम्र 51 वर्ष ने भिलाई निवासी ट्रांसपोर्टर सुखवंत सिंह और उसके भांजे प्रिंस सिंह के खिलाफ मारपीट और जातिसूचक गाली गलौज करने का मामला दर्ज कराया है। दुर्ग कोतवाली पुलिस द्वारा सुखवंत सिंह और प्रेम सिंह के खिलाफ धारा 186-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 332-IPC, 34-IPC, 353-IPC, एवं अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की धारा 3(1)(x) के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नारद लाल ने शिकायत में कहा कि रक्षित केन्द्र दुर्ग में पदस्थ हूं।आज मेरी डयूटी पटेल चौक मे थी इसी दौरान सुखवंत सिंह करीबन 02:30 से 03:00 बजे के मध्य दिनांक 07.04.2023 को आया बोलने लगा क्यो तेरा विडियो वायरल किया कैसा लगा। तब मै बोला की मैं आपसे अपनी पत्नि (कैंसर मरीज) एवं बच्चों के लिये चरण छूकर माफी मांगा तुम इतना गद्दार निकले की पुरा विडियो वायरल कर दिये कहने पर सार्वजनिक स्थान पटेल चौक दुर्ग में सुखवंत सिंह अपने साथी प्रिंस सिंग के साथ एक राय होकर गाली गलौज करते हुए कहकर मारपीट झुमा झटकी करने लगे जिससे मेरी वर्दी का पदधारण स्टार लुपी,नेम प्लेट, बटन टूटा है। मारपीट करने से दाहिने कान ,गाल व सिने में चोट लगा है। कान से खून बह रहा है। उनके द्वारा आम सार्वजनिक स्थान मे मादरचोद की जातिगत की गालियां देने से जो सुनने में मुझे व आम लोगों को काफी बुरा लगा घटना को मेरे हमराह आरक्षक क्रमांक 1211 अरविंद कुमार मेडे एवं पटेल चौक में ड्यूटी मे लगे कर्मचारियों ने देखा व सुना है।
एएसआई टांडेकर वहीं शख्स है, जिसका कुछ दिन पहले सुखवंत सिंह के पैरों में गिरकर माफी मांगने का वीडियो वायरल हुआ था।