गणतंत्र दिवस 2026 को लेकर दुर्ग पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशन और बाजारों में सघन चेकिंग

दुर्ग। गणतंत्र दिवस 2026 की सुरक्षा को लेकर दुर्ग पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में दुर्ग-भिलाई के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सघन एवं व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान बीडीएस टीम, एंटी सेबोटाज टीम और डॉग स्क्वाड द्वारा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड परिसर, प्रतीक्षालय, यात्रियों के सामान, गोदामों सहित आसपास के क्षेत्रों की बारीकी से जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी पहचान और गतिविधियों की तस्दीक भी की गई।

साथ ही दुर्ग जिले की सीमाओं से लगे सभी प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर नाकेबंदी की गई है। यहां आने-जाने वाले वाहनों की लगातार और सूक्ष्मता से चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
दुर्ग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें। गणतंत्र दिवस के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन के लिए पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है।
