दुर्ग पुलिस की रेड में 7 जुआरी गिरफ्तार, 91 हजार 500 रुपये और ताश की पत्तियां जब्त

जामुल। ग्राम सुरडुंग नाला किनारे खुले में चल रहे जुआ के अड्डे पर जामुल पुलिस ने दबिश देकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने गुरुवार देर शाम मौके पर घेराबंदी कर छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) कार्रवाई की।

रेड के दौरान शेखर देवांगन, रामा बघेल, संतोष शुक्ला, जितेंद्र साहनी, मुरली साहू, राजेश साहू और सत्यम साहू मौके से पकड़ाए। पुलिस ने इनके पास और फड़ से 91 हजार 500 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी :-
01 शेखर देवांगन निवासी महामाया वार्ड ग्राम सुरडुंग
02 रामा बघेल निवासी कैलाश नगर
03 संतोष शुक्ला निवासी मीलन चौक सुरडुंग,
04 जितेन्द्र साहनी निवासी इंदिरा नगर सुपेला
05 मुरली साहू निवासी जेवरा सिरसा,
06 राजेश साहू निवासी हाउसिंग बोर्ड चरोदा
07.सत्यम साहू निवासी शिव मंदिर जामुल



