पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 840 नशीली दवाएं जब्त, छह आरोपी जेल भेजे गए


भिलाई। पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप जब्त की और छह आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पकड़ी गई दवाओं की कीमत करीब तीन लाख छत्तीस हजार रुपए बताई जा रही है।

अब बात करते हैं पूरी कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक दादर स्थित ईंट भट्ठी के पास कैरी बैग में प्रतिबंधित प्रॉक्सीको स्पास टेबलेट बेच रहे हैं। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और दोनों संदिग्धों को घेरकर पकड़ लिया। उनकी पहचान कमल किशोर उर्फ भीम और चंद्रकांत साहू उर्फ पटवारी के रूप में हुई।

दोनों के पास से 840 प्रतिबंधित टेबलेट और तीन मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने आगे की पूछताछ की तो इस रैकेट में शामिल चार और नाम सामने आए। नितेश दास, मनीष राज, पारस साहू और अब्दुल तसलीम। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और फिर NDPS एक्ट की धारा 22(C), 27(A) और 8 के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।



पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई उन लोगों पर रोक लगाने के लिए है जो युवाओं में नशे की लत फैलाकर पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं। ऑपरेशन विश्वास के तहत ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।