अहिवारा फाटक से चोरी हुई बाइक बरामद, नंदनी नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा

अहिवारा फाटक से चोरी हुई बाइक बरामद, नंदनी नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा

दुर्ग जिले में नंदनी नगर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में तेजी से कार्रवाई की है। मामला 28 नवंबर की रात का है। अहिवारा रेल फाटक के पास सड़क किनारे खड़ी एक हीरो स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई थी। सुबह जब मालिक लौटा, तो बाइक गायब थी। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने केस में जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से अहम जानकारी मिली। इसके आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। इनमें विशाल निषाद, उम्र 22, सुभाष चौक कैंप 01 भिलाई का रहने वाला, सदानंद चेलक, उम्र 24, रामनगर आजाद चौक वार्ड 18 भिलाई का निवासी और निखिल साहू, उम्र 19, विनोबा नगर वार्ड 03 भिलाई का रहने वाला शामिल है।

पूछताछ में तीनों ने बाइक चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उनके पास से चोरी गई हीरो स्प्लेंडर बाइक क्रमांक CG07CQ9813 बरामद कर ली है। सभी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।