कुम्हारी टोल प्लाजा पर अवैध वसूली की शिकायत कलेक्टर से

कार्यवाही नहीं हुई तो सुखवंत सिंग ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठेंगे धरने पर

कुम्हारी टोल प्लाजा पर अवैध वसूली की शिकायत कलेक्टर से

भिलाई। नेशनल हाइवे फोरलेन टोल टैक्स नाका कुम्हारी में नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया अधिकारियों के संरक्षण में निजी कंपनी द्वारा की जा रही अवैध टोल टैक्स वसूली के खिलाफ 22 नवम्बर को कृपाल नगर कोहका भिलाई के जागरूक नागरिक सुखवंत सिंग द्वारा जनदर्शन में कलेक्टर दुर्ग से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई। उन्होंने ये भी कहां की अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे ट्रांसपोर्टरों के साथ धरने पर बैठेंगे।

शिकायत के बाद कलेक्टर दुर्ग ने एसडीएम धमधा को निर्देश दिया की वे दुर्ग आरटीओ और थाना प्रभारी कुम्हारी के साथ लेकर टोल टैक्स नाके की जाँच करे। कलेक्टर दुर्ग के निर्देशानुसार एसडीएम धमधा ने कुम्हारी टोल टैक्स नाका पहुँचकर मामले की जानकारी ली है। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में रायपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टोल टैक्स नाके का घेराव कर अवैध वसूली बंद करने की माँग की थी। इस संबंध में वसूली करने वाले निजी कंपनी के सुपरवाईजर का कहना था कि उनकी कंपनी का 26 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष नेशनल हाइवे के संधारण का ठेका है। इसलिए कंपनी द्वारा संधारण राशि की वसूली की जा रही है। शिकायतकर्ता सुखवंत सिंग ने पूरी वसूली प्रक्रिया को अवैध बताते हुए कलेक्टर दुर्ग सहित पुलिस एवं नेशनल हाइवे के अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि कुम्हारी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूली का समय वर्षो पूर्व समाप्त हो गया है। समय समाप्ति के बाद टोल टैक्स वसूली नहीं की जा सकती। और वर्तमान मे की जा रही वसूली पूरी तरह अवैध और अपराधिक कृत्य के समान है। इस संबंध में यह स्पष्ट है कि मेंटेनेन्स के नाम पर टोल टैक्स वसूली गैरकानूनी है, और नेशनल हाइवे के अधिकारी निजी कंपनी के माध्यम से आम जनता से अवैध वसूली कर रहे हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होने माँग की है कि अवैध वसूली के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए।

सुखवंत सिंग ने आशा व्यक्त की है कि कलेक्टर दुर्ग द्वारा तत्काल टोल टैक्स वसूली बंद कर उचित कार्यवाही की जायेगी अन्यथा वे स्वंय विभिन्न ट्रांसपोर्ट संगठनों से सम्पर्क कर टोल नाके पर अनिश्चतकालीन धरना देने के लिए बाध्य होगें ।

न सड़कों की मरम्मत न ही एम्बुलेंस की सुविधा

सुखवंत सिंग ने कलेक्टर को बताया कि कुम्हारी टोल प्लाजा, कुम्हारी जिला-दुर्ग में टोल के कर्मचारियों द्वारा वैधानिक समय समाप्त होने पर भी अवैधानिक वसूली की जा रही है जबकि टोल नाका पर एम्बुलेंस की सुविधा भी नहीं हैं, रोड की मरम्मत भी नहीं की जा रही है, भिलाई से लेकर कुम्हारी तक बड़े-बड़े खतरनाक गडढे हो चुके है जिसके कारण टोल रोड से निकलने वाले वाहन चालकों को गंभीर चोटें आ चुकी है और कईयों की मृत्यु भी हो चुकी हैं। और टोल रोड से गंदे पानी की निकासी भी नहीं होती जिस पर रोड पर जमा पानी से गंभीर बीमारी होने की भी संभावना हैं। टोल कर्मियों से अवैध वसूली बाबत पूछने पर टोल कर्मियों द्वारा गाली-गलौच जान से मारने की धमकी देकर लंबे समय तक वाहनों को टोल पर रोका जाता है और पैसा देने पर ही टोल नाका से गुजरने दिया जाता हैं। आम नागरिकों को होने वाली असुविधाओं पर ध्यान दिया जाए एवं रोड मरम्मत के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए ताकि छत्तीसगढ़ छग शासन पर लोगों का विश्वास बढ़ें।