कुम्हारी पुलिस ने 6 माह से फरार आरोपी को घेरांबदी कर पकड़ा
भिलाई। थाना कुम्हारी पुलिस द्वारा विगत 06 माह से फरार आरोपी का घेरांबदी कर पकडा गया है । आरोपी द्वारा जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाने हेतु पीडिता को भगा ले गया था ।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16.02.2021 को पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्रीमान डॉ० अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग (शहर) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार के मार्ग दर्शन मे थाना कुम्हारी प्रभारी सुधांशु बघेल एवं थाना पुलिस स्टाफ सउनि अजय सिंह, आरक्षक 648 बंटी सिंह, एवं आरक्षक 1214 मनीष वर्मा द्वारा थाना कुम्हारी के अपराध क्रमांक 103 / 22 धारा 365, 366, 354, 342, 323 भादवि के आरोपी गौरव बनर्जी उर्फ बिट्टू पिता स्व0 अंजन बैनर्जी उम्र 20 साल साकिन शांतिनगर वार्ड न0 09 थाना कुम्हारी को जो आरोपी द्वारा प्रकरण के पीडिता को जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाने के लिये पीडिता के मर्जी के विरूध जबरदस्ती अपने साथ भगाकर ले जा कर गलत नियत से हाथ बांह पकड़ने तथा पीडिता द्वारा आरोपी के चुंगल से छूटने पर थाना कुम्हारी में दिनांक 30.03.2022 को आरोपी के विरूध रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जो दिनांक घटना समय से आरोपी अपने सकुनत से फरार था जिसकी पता तलाश हेतु थाना कुम्हारी से काफी प्रयास किया गया जो गिरफतारी के डर से लूक छिप रहा था जिसकी और गहनता से पता तलाश कर सूचना मिलने पर दिनांक 11.11.2022 के रात्रि 11.05 बजे प्रदिप्ती नगर वृदावन टावर बोरसी चौकी पदमनाभपुर से थाना प्रभारी कुम्हारी एवं हम० स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया जो घटना कृत्य करना पाये जाने से आरोपी को न्यायिक ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल निरूध किया गया है, जो उक्त प्रकरण में आरोपी के गिफतारी में थाना कुम्हारी पुलिस की सराहनीय कार्य रहा है।