अंजोरा से कुम्हारी तक सड़क किनारे 'नो पार्किंग' में खड़े वाहनों पर कार्रवाई

दुर्घटनाओं में कमी लाने सड़क किनारे बैठे आवारा मवेशियों को  हटाकर रेडियम लगाया गया

अंजोरा से कुम्हारी तक सड़क किनारे 'नो पार्किंग' में खड़े वाहनों पर कार्रवाई

दुर्ग। शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 तक पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विश्वास चंद्राकर के नेतृत्व में नेशनल हाईवे में अंजोरा से कुम्हारी तक सड़क दुर्घटना में कमी करने के उद्देश्य से, अवैध रूप से नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई। 
 राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 6 जिला दुर्ग में अंजोरा से कुम्हारी तक के किनारे कई स्थानों पर खड़े ट्रक हादसों का सबब बन रहे हैं। इन ट्रकों में भिड़ने से अक्सर किसी न किसी वाहन सवार दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे थे,  दुर्ग पुलिस के द्वारा इस ओर ध्यान देकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां जगह-जगह बाजार सजे हैं, कहीं हाईवे किनारे ट्रकों की मरम्मत होती है, कहीं होटलों के बाहर ट्रक खड़े रहते है,  ऐसे समस्त जगहों पर ट्रक और कंटेनर चालकों के विरुद्ध संयुक्त रुप से यातायात एवं थाना पुलिस के द्वारा कायर्वाही किया गया ।  साथी सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों को सड़क से हटाकर दुर्घटनाओं को कम करने हेतु उन्हें रेडियम भी लगाया गया। 
  सड़क किनारे चालक अपने वाहन अक्सर रात में बेतरतीब खड़ा कर देते हैं, जो अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। जिसे देखते हुए बीते दिनों पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा समस्त ढाबा में जाकर ढाबा संचालकों को भी समझाइश दी गई थी कि वे वाहनों को वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करवाएं, अवैध रूप से सड़क किनारे वाहनों को पार्किंग ना करवाएं, भविष्य में पार्किंग करवाते पाए जाने पर कायर्वाही भी किया जाएगा। जिसके तारतम्य में आज यह कार्रवाई राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में की गई जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर नौशाद सिद्दीकी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेंद्र पटेल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह सहित थाना प्रभारियों एवं जवानों ने की।