जरूरतमंदों को गर्म कपड़े एवं कम्बल का विरारण
 
                                
दुर्ग। समाजसेवा के जरिये गरीबों के दिलों मे अपनी अलग जगह बनाने वाली जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग ने ठण्ड आते ही गरीब बच्चों को ठण्ड से बचाने के लिए नये स्वेटर एवं नये जैकेट वितरण करने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग के युवाओं ने ठण्ड से गरीब बच्चों को बचाने के लिए नये गर्म जैकेट का वितरण किया।
      उल्लेखनीय है कि जरूरतमंदों को भोजन, कम्बल, बैशाखी, व्हीलचेयर, ट्रायसिकल, नये कपड़े, एवं अन्य जरूरत की सामग्री निःशुल्क वितरण करने वाली जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग हर वर्ष ठण्ड के दौरान गरीब बच्चों को नये गर्म कपड़े एवं सभी जरूरतमंदों को कम्बल मुहैया कराती है। गौरतलब है कि यह संस्था समाजसेवा के जरिये तमाम ऐसे नेक काम करते आ रही हैं जिसके चलते संस्था ने गरीबों के दिल में अपनी अलग जगह बना ली है। जन समर्पण संस्था पिछले 6 वर्ष से प्रतिदिन बिना रुके बिना नागा किये गरीबों, जरूरतमंदों की सहायता के लिए कार्य कर रही है। मेधावी गरीब बच्चों की फीस भरने,  पशु पक्षियों के प्यासे कंठों को तर करने एवं बढ़-चढ़कर गरीबों की सहायता करती है। दीन- दुखियों की सहायता करने के लिए जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग के सभी कर्मठ सदस्य हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी तरह के अनेकों कार्य करके जन आस्था लोगों के दिलों मे बसते जा रही हैं। 
    जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि गरीबों की मदद करके उन्हें बहुत सकून मिलता है। साथ ही उन्होनें समाज के सक्षम लोगों से आव्हान किया कि गरीबों की मदद करने के लिए आगे आकर अपने कदम बढ़ाये। जिससे गरीबों के कुछ राहत मिल सके और उनके चेहरे पर भी मुस्कुराहट दिखाई दे। बंटी शर्मा ने बताया कि गर्मी का मौसम का गरीब बच्चे जैसे तैसे सामना कर लेते हैं लेकिन ठण्ड के मौसम से लडना आसान नहीं होता है। बड़े तो जैसे-तैसे अपना काम चला लेते हैं लेकिन छोटे बच्चों को बेहद दिक्कतें होती है। ऐसी स्थिति में जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा बच्चों को नये स्वेटर एवं जैकेट देकर नेक कार्य करने का प्रयास किया है।
     संस्था द्वारा सोमवार दिनाँक 28 नवम्बर से जिले के विभिन्न फुटपाथों में जीवन यापन करने वाले सभी जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर जैकेट का वितरण प्रारंभ किया गया है, जिसमे प्रथम दिवस लगभग 36 बच्चों नये जैकेट एवं स्वेटर का वितरण किया गया है संस्था के सदस्य प्रतिदिन रात्रि जरूरतमंदों को भोजन वितरण करने के पश्चात टोली बनाकर प्रतिदिन अलग अलग स्थानों में जाकर फुटपात में सोने वाले बच्चों को नया स्वेटर एवं जैकेट वितरण कर रहे है वर्तमान में दिनाँक 1 दिसंबर तक जिले के सभी फुटपाथों में पहुँचकर हर जरुरतमंद बच्चों तक गर्म कपड़े पहुँचने का प्रयास कर रहे है।
   संस्था के सदस्य आशीष मेश्राम ने बताया कि वर्तमान में सभी जरूरतमंद गरीब बच्चों को ठंड से बचने के लिए नया स्वेटर, नया जैकेट वितरण करने के पश्चात दिनाँक 1 दिसम्बर से गरीब, असहाय जरूरतमंदों को कम्बल वितरण करने का कार्य प्रारंभ किया जावेगा।
    इस सेवा कार्य मे संस्था के संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, आशीष मेश्राम, शिशु शुक्ला, अर्जित शुक्ला, प्रकाश कश्यप, राजेन्द्र ताम्रकार, दद्दू ढीमर, हरीश ढीमर, संजय सेन, मृदुल गुप्ता, अख्तर खान, सुजल शर्मा, शुभम सेन, पवन अग्रवाल, वाशु शर्मा, शब्बीर पाकीजा, मोहित पुरोहित, रिषी गुप्ता, समीर खान, बिट्टू खान, मुकेश यादव, आकाश राजपूत, भागवत पटेल, एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            