श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में यातायात कार्ड (येलोकार्ड ) शिविर का हुआ सफल आयोजन
बढ़ चढ़ कर लिया लोगों ने हिस्सा, बनवाया यातायात कार्ड
भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में ट्रिपल ई विभाग एवं यातायात विभाग ,दुर्ग,छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुए जन लाभकारी शिविर में दुर्ग जिले एवं आसपास की बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस आयोजन के तहत सोमवार को यातायात (येलोकार्ड) शिविर लगाया गया, जिसके लिए निर्धारित शुल्क के रूप में मात्र 50 रुपये में दुर्ग भिलाई के नागरिक बंधुओं ने अपने यातायात कार्ड बनवाये। यातायात कार्ड हेतु वाहन का पंजीयन, ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन के इन्सुरेंस की आवश्यकता थी, शिविर में ही मौके पर इन्शुरन्स की सुविधा भी उपलब्ध रही जिससे किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई यातायात विभाग से आये अधिकरियों ने आयोजन स्थल की सराहना की एवं लोगों की उपस्थिति एवं सुविधाओं के लिए आयोजकों को बधाइयाँ दी। इस सफल आयोजन पर प्रकाश डालते हुए ट्रिपल ई विभागध्यक्ष डॉ. नवीन गोयल एवं कोऑर्डिनेटर डॉ. राजकुमार झापटे, प्रो. राहुल पांडेय ने बताया कि समय समय पर इस तरह के आयोजनों के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और विभाग के सभी शिक्षकों का इसमें सहयोग रहा। इस आयोजन के पीछे हमारे संस्था श्री गंगाजली एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन श्री आई . पी. मिश्रा जी कि प्रेरणा थी, साथ ही संस्था की प्रेजिडेंट जया मिश्रा जी, वाईस प्रेजिडेंट रुद्रांश मिश्रा एवं श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के निदेशक डॉ. पी. बी. देशमुख जी का विशेष मार्गदर्शन भी हर समय मिलता रहा। सभी ने कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए ट्रिपल ई विभाग की सराहना की एवं बधाइयाँ प्रेषित की हैं।