छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में 77 लाख का बड़ा घोटाला

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में 77 लाख का बड़ा घोटाला

बिलासपुर। अभी तक आपने सरकारी कार्यालयों में लाखों रुपए की हेराफेरी के बारे में पढ़ा और सुना होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ के एक स्कूल में 77 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी स्कूल में इतनी बड़ी रकम की हेराफेरी की गई है और शासन को चूना लगाया है। यह मामला है एशिया के सबसे बड़े ब्लॉक बिल्हा के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बेलतरा का। यहां पदस्थ प्राचार्य और क्लर्क ने ट्रेजरी के अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलीभगत कर एक लेक्चरर को बतौर एरियर्स 77 लाख रुपए का बिल बनाकर भुगतान भी कर दिया गया। इस गड़बड़ी का खुलासा विभागीय ऑडिट और प्राचार्य की शिकायत से हुआ, तब अफसरों की नींद उड़ गई। विभाग ने क्लर्क को सस्पेंड करने के साथ ही लेक्चरर को रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया और तीन सदस्यीय जांच कमेटी से जांच कराई। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अब प्राचार्य, लेक्चरर और क्लर्क को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी है।