फरार सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, गैंगरेप मामले में है मुख्य आरोपी
कांकेर। सामूहिक दुष्कर्म के फरार मुख्य आरोपी बर्खास्त उप निरीक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 2021 में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में फरार बर्खास्त पुलिस उप निरीक्षक किशोर तिवारी को भानुप्रतापपुर पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बता दें कि वर्ष 2021 में भानुप्रतापपुर में पुलिस सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी एवं उसके तीन साथियों ने मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद से मुख्य आरोपी किशोर तिवारी फरार था, जिसे भानुप्रतापपुर पुलिस ने बिलासपुर में गिरफ्तार किया. आरोपी को आज भानुप्रतापपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा. बर्खास्त पुलिस उप निरीक्षक किशोर तिवारी की फरारी के बाद छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग पर भी एक बदनुमा दाग लगा था. वहीं आदिवासी वर्ग ने प्रदेश स्तर पर उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी. उसकी गिरफ्तारी से राज्य सरकार को भी राहत मिली है.