हाईटेंशन तार मरम्मत के दौरान अचानक दौड़ने लगी बिजली, करंट की चपेट में आने से एक की मौत, 2 गंभीर

हाईटेंशन तार मरम्मत के दौरान अचानक दौड़ने लगी बिजली,  करंट की चपेट में आने से एक की मौत, 2 गंभीर

कांकेर। कांकेर जिले के बांदे सब स्टेशन के अंतर्गत मरोड़ा गांव में 11 केवी लाइन मेंटेनेंस कार्य करते समय तीन श्रमिक करंट की चपेट में आ गया, तीनों श्रमिक को पखांजूर अस्पताल रेफर किया। जहां मरोड़ा निवासी परदु उइके की दर्दनाक मौत हो गई और अन्य दोनों श्रमिकों का प्राथमिकी इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि मरोड़ा में 11 केवी लाइन का मेंटेनेंस किया जा रहा था। एक खंबा टूटा हुआ था उसे लगाकर बिजली के तार खिंचा जा रहा था कि अचानक लाइन चालू होने पर तार पकड़ कर खिंच रहे तीनों श्रमिक बिजली की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने प्लास्टिक की बोरी के सहारे दो श्रमिकों को बचा लिया। मगर तीसरे मजबूर की मौके पर ही मौत हो गई। घायल श्रमिक राजेश दुग्गा ने बताया कि तार खिंचते वक्त तार में 11 केवी लाइन चालू हो गया। जिसके चलते यह घटना हुआ है। वही बांदे सव स्टेशन के जिम्मेदार अधिकारी एवं 11 केवी मरोड़ा फीडर की मेंटेनेंस कार्य कर रहे संबंधित ठेकेदार मामले की जिम्मेदार एक दूसरे को ठहरा रहे हैं।

अधिकारी और ठेकेदार की गैर जिम्मेदाराना रवैया से 11 केवी बिजली के लाइन की चपेट में आने से एक श्रमिकपरदु उड़के की मौत हो गई। अन्य दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं, जबकि ठेकेदार ने बिना सुरक्षा व्यवस्था के अनुभव हीन श्रमिकों से निजी फायदे के लिए मेंटेनेंस कार्य कराय वहीं जिम्मेदार अधिकारी भी सारा जिम्मेदारी छोड़ कर मेंटेनेंस कार्य चल रहे क्षेत्र का निरीक्षण करना उचित नहीं समझा।