बिना रसीद के चोरी का नेकलेस गिरवी रखने वाली मणिपुरम गोल्ड लोन भिलाई के ब्रांच मैनेजर को कांकेर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जामुल के चोरों ने कांकेर में चोरी की घटना को दिये थे अंजाम

बिना रसीद के चोरी का नेकलेस गिरवी रखने वाली मणिपुरम गोल्ड लोन भिलाई के ब्रांच मैनेजर को कांकेर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांकेर। कांकेर पुलिस ने चोरी का सोना गिरवी रखने के आरोप में भिलाई पावर हाउस स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन की ब्रांच मैनजर श्वेता सोनवानी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कांकेर निवासी जूही सोनी ने 13 अगस्त 2021 को कांकेर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके सूने मकान से ताला तोड़ कर किसी अज्ञात चोर ने सोने का हार, सोने का झुमका, मांग मोती, पायल, बिछिया सहित करीब दो लाख 28 हजार रुपए की चोरी की थी। पुलिस ने इस मामले में दुर्ग जिले के जामुल थाना अंतर्गत रहने वाले भरत साहू (20 साल), इंद्राणी टंडन, महेश यादव उर्फ चिंगरी, रवि गुप्ता और एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया था।  कांकेर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की ज्वेलरी जब्त किया, लेकिन उसमें से सोने का हार गायब था। पूछताछ में चोरों ने बताया कि उस हार को मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी पावर हाउस में एक लाख दस हजार रुपए लेकर गिरवी रखा है। 

कांकेर पुलिस का कहना है कि मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी ने बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के आरोपियों को लोन फाइनेंस किया है, जो कि गैरकानूनी है। पुलिस ने शाखा प्रबंधक मन्नापुरम गोल्ड लोन कंपनी श्वेता सोनवानी के खिलाफ धारा 411, 414 के तहत मामला दर्ज किया उसे गिरफ्तार कर लिया है।