दूसरे की जमीन को अपना बता कर 37.59 लाख में बेचने वाले उषा डेवलपर्स का संचालक गिरफ्तार

दूसरे की जमीन को अपना बता कर 37.59 लाख में बेचने वाले उषा डेवलपर्स का संचालक गिरफ्तार

रायपुर। दूसरे की जमीन को अपना बता कर उसे 37.59 रुपए की ठगी करने वाले उषा डेवलपर्स के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने थाना पण्डरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दुबे कालोनी मोवा रायपुर में रहता है। तेलीबांधा स्थित उषा डेवलपर्स नामक फर्म के संचालक नरोत्तम लाल कुर्रे जो जमीन के खरीदी बिक्री का कार्य करता है के द्वारा प्रार्थी को किसी अन्य व्यक्ति की जमीन को स्वयं का बताकर प्रार्थी को उक्त जमीन बेचने हेतु प्रार्थी से कुल 37,59,000/- रूपये प्राप्त किये तथा प्रार्थी द्वारा उक्त जमीन का रजिस्ट्री कराये जाने कहने पर उसके द्वारा उक्त जमीन को रजिस्ट्री न कराते हुए किसी अन्य खरीददार को उक्त जमीन बेच कर प्रार्थी के साथ कुल 37,59,000/-रूपये ठगी किया है। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 402/22 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी पण्डरी के नेतृत्व में थाना पण्डरी पुलिस के द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर घटना में संलिप्त आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी नरोत्तम लाल कुर्रे को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी - नरोत्तम कुर्रे पिता स्व. रामाधार कुर्रे निवासी जांजगीर चांपा।