फर्जी रजिस्ट्री मामले में 5 आरोपियों को तीन साल की जेल
बलौदाबाजार। बीते साल पांच लोगों ने एक समान नाम होने का फायदा उठाकर महिला की जमीन दूसरे के नाम बेच दी थी. फर्जी रजिस्ट्री का मामला लंबे समय से कसडोल न्यायालय में चल रहा था. जिस पर न्यायालय ने सबूतों के आधार पर आरोपियों को सजा सुनाया है. पुलिस थाना कसडोल में दर्ज मामले में पीड़ित चन्द्रिका बाई पटेल, निवासी थरहीडीह के स्थान पर हमनाम महिला को जमीन की मालिक बताकर फर्जी रजिस्ट्री कराया गया था. मामले में पांचों आरोपी ने शातिराना तरीके से धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. जमीन के दूसरे के हमनाम होने पर पीड़ित चन्द्रिका बाई पटेल ने पुलिस थाना कसडोल में फर्जी रजिस्ट्री का मामला दर्ज कराया था. पिछले एक साल से इस मामले की सुनवाई कसडोल न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व में चल रही थी. कसडोल न्यायालय ने मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद, धोखाधड़ी करने वाले पांचों आरोपियों को दोषी माना. कोर्ट ने आरोपी भगवाना पटेल निवासी छेछर, दरस राम पटेल निवासी सिनोधा, चंद्रिका बाई वर्मा निवासी छेछर, गोपाल वर्मा निवासी छेछर, श्याम सुंदर जांगड़े निवासी अमेरा को दोषी पाकर सभी को तीन साल कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही पांचों आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया है.