तेंदूपत्ता के फड़ों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
कांकेर/पखांजूर (बिप्लब कुण्डू)। वन विभाग द्वारा परिदान हो चुके तेंदूपत्ता की बोरियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया । मामला कापसी वन परिक्षेत्र अंतर्गत कांकेर सर्किल के गोंडाहूर का है।
मिली जानकारी के अनुसार जहां माओवादियों ने 3 तेंदूपत्ता फड़ो को आग के हवाले कर दिया। विकृत समितियों के फड़ो की अगर बात करे तो यह ठेकदार द्वारा तेंदूपत्ता की खरीदी करवाई जा रही थी जिसमें गोंडाहूर (अ) (ब) पीवी 53 पीवी 54, हांनफर्सी में तेंदूपत्ता में आग लगा दिया है ।
ज्ञात हो कि हांनफर्सी में 55 हजार तेंदूपत्ता की खरीदी की गई थी। वहीं मौके वारदात के पास माओवादियों ने पर्ची फेंका है। जिसके बाद से तेंदूपत्ता खरीदी की प्रक्रिया शिथिल पड़ती नजर आ रही है। लोग जंगल जाने से कतरा रहे है।
प्रबंधक रसमय मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि मुंशियों से आगजनी की घटना मिली है जिसे में तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। फड़ो में खरीदी की गई तेंदूपत्ता की परिदान की पर्ची ठेकेदार को दे दी गई थी। उन्होंने समय पर परिदान नहीं करवाया ।