भिलाई में वाहन स्टैंड के नाम पर श्रद्धालुओं से की जा रही अवैध उगाही
किसी को नहीं दिया वाहन पार्किंग का ठेका-BSP
भक्तों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
भिलाई। भिलाई में जगह जगह धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। कई आकर्षक पंडाल में बनाए गए हैं जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वही कई समिति ऐसे भी है इनके द्वारा सड़क पर खड़े वाहनों से अवैध उगाही की जा रही है। श्रद्धालुओं द्वारा लगातार शिकायत मिल रही है कि सेक्टर 2 गणेश उत्सव समिति द्वारा दबंग महिला के बल पर पार्किंग के नाम से अवैध वसूली की जा रही है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि गणेश दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु सड़क किनारे वाहन पार्किंग कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इसका फायदा उठाते हुए बकायदा पर्ची लेकर उगाही की जा रही है। भक्तों ने बताया कि जब उक्त महिला से अनुमति पत्र आया आई कार्ड दिखाने की बात कही गई तो महिला ने मुकरते हुए अपना परिचय सेक्टर 2 की महिला समिति की सदस्य होना बताया। वहीं कई श्रद्धालुओं ने उक्त महिला द्वारा अभद्र व्यवहार की भी शिकायत की गई है। उक्त महिला द्वारा भक्तों से यह भी कहा जा रहा था कि बीएसपी से वाहन पार्किंग के लिए अनुमति ली गई है इसके लिए उन्हें बीएसपी प्रशासन को भी फीस पटाना है।
वही इस संबंध में बीएसपी के GM PRO श्री जैकब कुरियन से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि गाड़ियों के पार्किंग के लिए किसी भी समिति को ठेका नहीं दिया गया है।