ट्रक में सोते चालक पर प्राणघातक हमला

ट्रक में सोते चालक पर प्राणघातक हमला

भिलाई। सड़क निर्माता कंपनी के ट्रक चालक को ट्रक में सोने के दौरान एक युवक ने प्राण घातक हमला कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुरानी भिलाई 3 पुलिस ने धारा 294, 323, 327, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रहलाद कश्यप पिता रामझरोखा कश्यप निवासी मेडेसरा थाना नंदनीनगर हाल निवास विश्वबैंक कालोनी भिलाई 03 ने शिकायत दर्ज कराया कि मेडेसरा थाना नंदनीनगर हाल विश्वबैंक कलोनी भिलाई 03 में रहता हू और गायत्री वेंचर कंपनी दुर्ग मे वाहन चलाने का काम करता हू। कंपनी रोड कंट्रक्शन का काम करती है। भिलाई 03 विश्वबैंक कलोनी मे रोड बनाने का काम घासीदास नगर मे विगत माह फरवरी से चल रहा है, कि दिनांक 04/10/2022 को रात्रि खाना खाने के बाद में मै ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेए 8612 मे चालक केबिन मे अंदर सोया था।  रात्रि करीबन 2 बजे एक आदमी ट्रक के अंदर घुसा जिसने अपने पास रखे धारदार हथियार से बाये पैर घुटना के नीचे मारा जिससे प्रहलाद की नींद खुल गई फिर वो आदमी सीने मे चढ गया। बोला तु जो अपने पास पैसा रूपया रखा है निकाल मेरे को दे कहकर मांग करने लगा। पैसे नहीं देने पर  गंदी गंदी गाली देने लगा। बोला आज तेरे को पेल दूंगा, तेरे को आज जान से मार डालूंगा कहकर अपने पास रखे हथियार से  वार कर दिया। ट्रक चालक ने अपने बचाव मे उसके बाये हाथ के उंगलीयो को काट दिया तो वो बाये बाजू दांत से काट दिया और अपने पास रखे धारदार हथियार से मार दिया। तब ट्रक चालक अपने गाडी से कूद कर दुर्गा पंडाल के तरफ भागा तो वह आदमी भी गाडी से नीचे कुदा जिसे देखकर वह दुर्गा पंडाल के लोग देखे बोले लक्की भाग रहा लक्की भाग रहा है। मारपीट से ट्रक चालक के बायें पैर घुटना बायें हाथ के उंगली अंगुठा के बीच में, बाये बाह मे दाहिने गाल मे चोंटे आई है। घटना के बारे मे दुर्गा पंडाल के लोगो तथा बाजू झोपडी मे रह रहे कंपनी के कर्मचारीयो को बताया। फिर डायल 112 को कंपनी के कर्मचारी दीपक रात्रे ने फोन कर बुलाया तब मुझे पुलिस वालो ने सुपेला अस्पताल ईलाज कराने ले गया।