बीजापुर में बड़ी मुठभेड़: 20 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद

बीजापुर में बड़ी मुठभेड़: 20 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद

बीजापुर से बड़ी खबर है। माओवादी संगठन हिडमा की मौत के बाद लगातार पीछे हटता दिख रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लंबी मुठभेड़ हुई।

यह ऑपरेशन बुधवार को उस समय शुरू हुआ जब इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की ठोस सूचना मिली। इसके बाद बीजापुर पुलिस, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की। मुठभेड़ में 19 से 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। कई घंटों तक चली फायरिंग के बाद जवानों ने इलाके की तलाशी ली। अंदेशा है कि करीब 15 शव मौके से बरामद किए गए हैं। अधिकारी अभी आधिकारिक पुष्टि में जुटे हैं।

लेकिन कहानी का दूसरा पहलू भी है। इस मुठभेड़ में हमारे तीन जवान शहीद हुए। इनमें प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी और आरक्षक दुकारू गोंडे शामिल हैं। दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। घायल जवान सोमदेव यादव की हालत पर डॉक्टर निगरानी रख रहे हैं। यह मुठभेड़ इस बात का संकेत है कि हिडमा की मौत के बाद नक्सली संगठन लगातार कमजोर होता जा रहा है, और सुरक्षा बल इलाके को नक्सलविहीन बनाने के लक्ष्य की ओर तेज कदम बढ़ा रहे हैं।