मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिले में निरंतर आयोजित की जा रही है विभिन्न गतिविधियां

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिले में निरंतर आयोजित की जा रही है विभिन्न गतिविधियां

बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने हेतु निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत जिले में स्कूल, कॉलेजो के अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क सहित नगरीय क्षेत्रों, गाँव एवं कस्बों में चैपाल लगाकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जनपद पंचायत गुण्डरदेही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीप्ति मंडावी ने बताया कि गत् दिनों गुण्डरदेही विकास खण्ड के अंतर्गत महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क कांदुल व गब्दी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा ग्राम कचान्दुर में स्कूली बच्चों द्वारा गांव में रैली निकालकर आम लोगों को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि ग्राम भरदाकला, कलंगपुर, खुटेरी, जेवरतला, मोहंदीपाट आदि ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने हाथों में मेहंदी लगाकर, रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर आम जनता एवं  मतदाताओं को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया।