बायो मेट्रिक के माध्यम से होगी समर्थन मूल्य में धान एवं मक्का खरीदी

किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

बायो मेट्रिक के माध्यम से होगी समर्थन मूल्य में धान एवं मक्का खरीदी

बालोद। राज्य शासन के विशेष प्राथमिकता वाले समर्थन मूल्य पर धान खरीदी  योजना के अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्के की खरीदी बायो मेट्रिक के माध्यम से की जाएगी। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले के सभी पात्र कृषकों को इस योजना का लाभ दिलाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। जिले के सभी सहकारी समितियों में किसान पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर  निर्धारित की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा डौण्डीलोहारा विभाग में इस कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु आज नगर पंचायत सभाकक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा सभी समिति प्रबन्धक से किसान पंजीयन की प्रारंभिक तैयारी के संबंध में जानकारी लिया गया। पंजीयन कार्य को युद्ध स्तर पर करने तथा  इसका समुचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश खाद्य एवं सहकारिता के अधिकारियों तथा समिति प्रबन्धक को दिए।
सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती शशि सिंह ने बताया कि राज्य  शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशानुसार नवीन पंजीयन या रकबा में संशोधन कराने वाले कृषकों को ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नंबर, पासबुक की छायाप्रति आदि आवश्यक दस्तावेजों के साथ सहकारी समितियों में आवेदन पत्र में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि संबंधित सहकारी समिति द्वारा कृषक के आवेदन एवं दस्तावेज का परीक्षण एवं सत्यापन एकीकृत किसान पोर्टल से पंजीयन किया जाएगा। इस बार धान खरीदी का कार्य बायो मेट्रिक आधारित खरीद प्रणाली के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान का विक्रय किया जा सकेगा। किसानों को धान खरीदी में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए कृषक के अलावा एक नामिनी नामांकित करने का प्रावधान किया है। इसके लिए कृषक के साथ ही नामिनी का आधार नंबर भी लिया जाएगा।