उद्योगपति के अपहरण मामले में डॉक्टर सहित 12 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
रायपुर। प्रवीण सोमानी अपहरणकांड मामले में 12 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. 2020 में कारोबारी प्रवीन सोमानी का अपहरण हुआ था. डॉक्टर सहित 12 आरोपियों को पुलिस ने यूपी, बिहार, ओडिशा सहित पांच राज्यों से गिरफ्तार किया था. बता दें कि 8 जनवरी 2020 को उद्योगपति प्रवीण सोमानी का सिलतरा स्थित उनकी फैक्ट्री से घर जाने के दौरान अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। उद्योगपति के अपहरण से पूरे प्रदेश में हलचल मच गई थी. पुलिस ने मामले में दो हफ्ते की कड़ी मशक्कत के बाद प्रवीण सोमानी को लखनऊ के पास से सकुशल बरामद किया था। अपहरण कांड में रायपुर पुलिस ने मास्टरमाइंड पप्पू चौधरी के अलावा गैंग के सदस्य अनिल चौधरी, मुन्ना, कालिया, प्रदीप, बाबू सहित आधा दर्जन शातिर आरोपियों को यूपी, बिहार और ओडिशा से गिरफ्तार किया था।