डीपीएस चौक में चोरी की बाइक पकड़ी गई, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था संदेही

डीपीएस चौक में चोरी की बाइक पकड़ी गई, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था संदेही

भिलाई। यातायात पुलिस ने Operation Suraksha के दौरान बुधवार को डीपीएस चौक पर चेकिंग में एक चोरी की बाइक पकड़ ली। जांच उस वक्त आगे बढ़ी जब पुलिस ने संदिग्ध दिखी मोटरसाइकिल को रोका। बाइक के नंबर CG 07 LA 4822 को SASHAKT App से चेक किया गया तो चेसिस नंबर और पंजीयन नंबर एक दूसरे से मेल नहीं खा रहे थे।

पुलिस ने असली रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहन के मालिक से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल उनके घर पर सुरक्षित खड़ी है। इसके बाद पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई। उसने माना कि वह जिस बाइक पर था, वह चोरी की है और उस पर दूसरे वाहन का नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था। यातायात पुलिस दल ने स्थिति को गंभीर मानते हुए बाइक और संदेही को तुरंत अभिरक्षा में लिया और भिलाई नगर थाना पेट्रोलिंग टीम को बुलाकर पूरा मामला आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं संदिग्ध वाहन, फर्जी नंबर प्लेट या चोरी की आशंका दिखे तो तुरंत कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में सूचना दें।