सीजी पीएससी टॉप-10 ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, पारदर्शी भर्ती के लिए जताया आभार

दुर्ग। ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की अगुवाई में सीजी पीएससी 2024 के टॉप-10 अभ्यर्थियों ने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शिष्टाचार मुलाकात की। उम्मीदवार अपने पालकों के साथ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी मेहनत को सलाम किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इन अभ्यर्थियों ने कठिन परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल कर युवा पीढ़ी के लिए मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुशासन की दिशा में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। यही कारण है कि सरकार भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता, योग्यता और क्षमता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

टॉप-10 में शामिल अभ्यर्थी हैं
देवेश प्रसाद साहू, स्वप्निल वर्मा, यशवंत कुमार देवांगन, पोलेश्वर साहू, पारस शर्मा, शताक्षी पांडेय, अंकुश बैनर्जी, श्रृष्टि गुप्ता, प्रशांत वर्मा और सागर वर्मा।
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और युवा अपनी मेहनत के दम पर सफलता पा रहे हैं। उन्होंने इसे सरकार की साफ नीयत और बेहतर प्रशासन का परिणाम बताया।
सेकेंड टॉपर स्वप्निल वर्मा ने कहा कि कुछ समय पहले पीएससी से भरोसा टूट चुका था, लेकिन पिछले दो सालों में जिस तरह बिना किसी दबाव और बिना भ्रष्टाचार के चयन हुआ है, उसने युवाओं का भरोसा फिर से मजबूत किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार का धन्यवाद दिया। टॉप-10 में शामिल श्रृष्टि गुप्ता और शताक्षी पांडेय ने भी सरकार का आभार जताया और कहा कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया ने मेहनत करने वाले बच्चों को उनका हक दिलाया है।

