रिटेंशन का मुद्दा स्थानीय है, भाजपा नेत्री स्वीटी कौशिक से चर्चा के दौरान केके सिंह ने कहा

रिटेंशन का मुद्दा स्थानीय है, भाजपा नेत्री स्वीटी कौशिक से चर्चा के दौरान केके सिंह ने कहा

भिलाई। प्रतिनिधि मंडल में भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई की महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती स्वीटी कौशिक जी ने रिटेंशनधारी कर्मचारियों के दर्द भावनाओं को समझते हुए पारित बढ़े दर के किराए को वापस लेने और सभी निवासरत रिटेंशनधारी कर्मियों को उसी मकान को लाइसेंस में देने की बात रखी और इसे शीघ्र प्रभाव से पारित करने पर जोर दिया।

 भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) से सेवानिवृत कर्मचारियों हेतु अपने आवंटित मकान में रहने की शर्त के रूप में उन्हें एक अमानत राशि बगैर ब्याज 3 लाख से 9 या 10 लाख तक बीएसपी के पास जमा रखना पड़ता है। निर्धारित अवधि के पश्चात उन्हें किराए की राशि सामान्य किराए का बत्तीस गुना और बिजली पानी के शुल्क देने होते है।

अभी हाल ही में इस किराए को 24 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से बढ़ाने का निर्णय और उसे दिसंबर माह से प्रभावी बाबत एक सर्कुलर पारित हुआ जो रिटेंशनधारी कर्मचारी के लिए तकरीबन सामान्य किराए से सवा सौ गुना पड़ता है।

जो रिटेंशनधारी कर्मचारी के लिए मानसिक एवं आर्थिक बोझ डालेगा।इन बातों को समझते हुए एक प्रतिनिधि मंडल , भारतीय इस्पात प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक ( कार्मिक एवं प्रशासन ) के के सिंह से भेट की जिसमें लोगों ने अपनी अपनी समस्या बताई । डायरेक्टर पर्सनल के के सिंह जी ने कहा कि रिटेंशन धारी का मुद्दा स्थानीय स्तर पर हुआ है।